समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की मुजफ्फरनगर में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेस से पहले बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया कि, 'मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है, जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है। जनता सब समझ रही है…
लखनऊ। मुजफ्फरनगर में होने वाली अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अखिलेश यादव को दिल्ली में रोके जाने का मामला सामने आया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया कि, 'मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है। जनता सब समझ रही है…
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना था। हालांकि इससे पहले अखिलेश यादव का यह ट्वीट सामने आया है। आपको बता दें कि सपा आरएलडी गठबंधन का प्रचार अभियान मुजफ्फरनगर से शुरु करने के पीछे भी दोनों नेताओं की खास रणनीति है। वेस्ट यूपी में होने वाले चुनाव का संदेश पूरे प्रदेश में जाता है। इसी के साथ इस बार वेस्ट यूपी के किसान और जाट बीजेपी से नाराज भी बताए जा रहे हैं। यही कारण है कि सपा आरएलडी के नेता यह कामायबी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी पर सभी का ध्यान
जब भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात आती है तो जाट और मुसलमानों का जिक्र अवश्य ही होता है। यहां दोनों की ही आबादी काफी अच्छी है। यहां तकरीबन 27 फीसदी मुसलमान हैं तो 17 फीसदी जाट हैं। यह दोनों मिलाकर 43 परसेंट का वोट बैंक होता है। जिस भी पार्टी को यह दोनों वोट मिल जाते हैं उसकी सीट निकलने से कोई भी नहीं रोक सकता। इस बार जाट मुस्लिम वोटबैंक पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की नजरे हैं। उनकी कोशिश है कि इस वोट को अपने पक्ष में लाया जाए। हालांकि इस वोट बैंक को बचाने के लिए बीजेपी भी जोर आजमाइश में लगी हुई है। पार्टी के दिग्गज नेता लगातार पश्चिमी यूपी पर ही अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 की हर बड़ी सीट की ग्राउंड रिपोर्ट, हर बड़े मुद्दे पर एक्सपर्ट एनालिसिस, बड़े नेताओं का इंटरव्यू, इलेक्शन बुलेटिन, हॉट सीट्स का हाल, कैंडिडेट की प्रोफाइल और उनकी लाइफ स्टाइल, बाहुबलियों का हाल...Asianetnews Hindi पर 360 डिग्री कवरेज के साथ पढ़ें यूपी विधानसभा चुनाव का हर अपडेट।