अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी की लिस्ट पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने ट्वीट में लिखा कि, भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने वाला है। अभी तक आपराधिक छवि वाले 99 उम्मीदवारों को बीजेपी टिकट दे चुकी है।
लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 (UP Chunav 2022) से पहले सोशल मीडिया पर नेताओं का एक दूसरे पर हमला जारी है। इसी बीच रविवार को एक ट्वीट कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने वाला है। इसमें महज 1 प्रत्याशी की ही कमी रह गई है।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़: भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी… अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है!'
अखिलेश की सूची पर लगातार उठते रहे हैं सवाल
यूपी चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की जा रही प्रत्याशियों की सूची पर बीजेपी लगातार सवाल उठाती रही है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक अपने यूपी दौरे के दौरान अखिलेश यादव की सूची पर सवाल उठा चुके हैं। बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने भी सपा की सूची को कई बार अपराधियों की सूची बताने में कोई परहेज नहीं किया है। इसी कड़ी में अब अखिलेश यादव भी ट्विटर के जरिए बीजेपी की सूची पर हमलावर हुए हैं।
अमित शाह ने उठाए थे सवाल
अमित शाह ने अपनी सहारनपुर की सभा के दौरान भी अखिलेश यादव पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि यूपी में भाजपा ने सभी को सुरक्षा देने का काम किया है। यूपी में आज के समय में अपराधी या तो जेल में हैं या अन्य प्रदेशों में पलायन कर चुके हैं या अखिलेश यादव की सूची में हैं। अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में इससे पहले यह भी था अखिलेश बाबू को लाज नहीं आती, कल यहां कहकर गए हैं कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देता हूं, अगर हिम्मत है तो आंकड़े लेकर प्रेसवार्ता करिए।