
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है। गलन भरी ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। हालांकि, नए साल पर खिली धूप से लोगों को कुछ राहत मिली थी। मौसम विभाग के अनुसार, लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। विभाग ने गुरुवार को अलर्ट जारी कर बताया, तीन जनवरी को प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
3 जनवरी के यूपी के कई क्षेत्रों में हो सुकी है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की गरज-चमक के साथ बारिश और कुछ जगहों ओले गिर सकते हैं। तीन जनवरी को अलग-अलग हिस्सों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है। जालौन, कानपुर (नगर और देहात), हमीरपुर और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।