अलीगढ़ में माहौल बिगाड़ने का हुआ प्रयास, इबादत कर निकल रहे लोगों पर बरसाए गए पत्थर

अलीगढ़ में मिश्रित आबादी वाले इलाके में देर रात माहौल बिगाड़ने का प्रयास हुआ। उपद्रवियों ने इबादत कर निकल रहे लोगों पर पत्थर बरसाए। इस दौरान कुछ युवक घायल भी हो गए। मौके पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। 

अलीगढ़: मानिक चौक में धार्मिक स्थल से इबादत कर निकले लोगों पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जिसके बाद मौके पर विवाद खड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया। 

मिश्रित आबादी वाले इलाके में हुई घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांप्रदायिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील शहर में दिल्ली की घटना के बाद मिश्रित आबादी वाले इलाके में ये घटना हुई। आरोप है कि कुछ लोग इबादत के लिए निकल रहे थे। इसी बीच कुछ युवक वहां पर आए और उन्होंने बेवजह ही पत्थर फेंके। 

Latest Videos

सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची
इसी के साथ विरोध करने पर लोग धमकाते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद मौके पर सीओ समेत कई थानों की फोर्स पहुंची। इस बीच ईंट की वजह से एक युवक भी घायल हो गया। मामले में पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद अन्य इलाकों में भी सतर्कता बरती जा रही है। जिन जगहों पर मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र हैं वहां पुलिस की सतर्कता को बढ़ा दिया गया है। घटना के बाद जानकार इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश मान रहे हैं। 

इस घटना को लेकर पुलिस का साफतौर पर कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी आरोपी इस घटना में संलिप्त होंगे उन्हें चिन्हित कर उन पर ठोस एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल मौके पर एहतियातन भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इसी के साथ अन्य मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी तरह से आपसी सौहार्द को बनाए रखा जाए। 

योगी के मंत्री बोले- गौमूत्र छिड़कने मात्र से दूर हो जाएंगी ये समस्याएं, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव

मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोदकर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, चौकी इंचार्ज निलंबित

आगरा बवाल: पुलिस के पहरे के बीच तनाव भरी शांति, छत के पाइप से लेकर फ्रिज, एसी तक को उपद्रवियों ने किया स्वाहा

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी लोगों की फरियाद, इन समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देने का दिया निर्देश

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts