पत्नी को गंदी फिल्में दिखाकर जानवर की तरह टॉर्चर करता है पति, सास बोली- जो बेटा कह रहा वो कर

Published : Nov 17, 2022, 12:40 PM ISTUpdated : Nov 17, 2022, 02:58 PM IST
पत्नी को गंदी फिल्में दिखाकर जानवर की तरह टॉर्चर करता है पति, सास बोली- जो बेटा कह रहा वो कर

सार

यूपी के जिले अलीगढ़ में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह उसे गंदी (पॉर्न) फिल्म दिखाकर उसके साथ गलत व्यवहार करता है। वह अक्सर ऐसा करके मेरे साथ संबंध बनाता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। इसी की शिकायत लेकर महिला एसएसपी के पास पहुंची हैं।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में युवक की हरकत को सुनकर हर कोई हैरान हो गया। महिला ने पति पर सनसनी आरोप लगाते हुए कहा कि उसको गंदी फिल्म दिखाकर उसके साथ ही गलत व्यवहार किया जाता है। युवक अक्सर ही ऐसा करके जबरदस्ती संबंध बनाता है। इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट करता है। इसके अलावा जब महिला ने यह बात अपने ससुराल के लोगों को बताई तो उन्होंने कहा जैसा कहता है वैसा करती रहो। लंबे समय से सहती आ रही पीड़िता के सब्र का बांध टूट गया और न्याय लगाने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंच गई।

पति के अलावा सास और देवर ने महिला के साथ की मारपीट

जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के क्वार्सी थाना इलाके के नगला पटवारी का है। यहीं की निवासी महिला ने पति आसिफ पर आरोप लगाए है। महिला ने बताया कि उसके शादी आसिफ से इसी साल जुलाई में हुई थी। इस पूरे मामले में पहली बार पीड़िता ने सीधे एसएसपी से ही शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि जब उसने आसिफ की हैवानियत के बारे में अपनी सास को बताया तो उसने मेरे देवर के साथ मिलकर मारा-पीटा और कहा कि यब तो सामान्य है, जैसा मेरा बेटा कहता है तू वैसा करती रह। 

रोते-रोते मीडियाकर्मियों से पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

जुलाई में शादी होने के बाद से वह पति के जुल्मों को सहती रही लेकिन जब वो नहीं सुधरा तो पीड़ित महिला अपनी मां के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला से जब पूछ गया कि क्या उसे आश्वासन मिला है तो उसका कहना है कि उससे शिकायत पत्र ले लिया गया और आलाधिकारियों ने न्याय का आश्वसन दिया है। एसएसपी दफ्तर से बाहर आने के बाद पीड़िता ने रोते हुए मीडियाकर्मियों से मदद करने की गुहार लगाई। महिला बार-बार कहती रही प्लीज कोई मेरी मदद करो। फिलहाल आरोपी आसिफ को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है और न ही उससे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

रौनक चौरसिया निकला महमूद खान, हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाकर जबरन कराया मंतातरण, विरोध पर कर दिया ऐसा हाल

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन समय बढ़ाने के खिलाफ दायर हुई याचिका, वाद में कहा- भगवान बाल स्वरूप हैं थक जाएंगे

लखनऊ में 9वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, बैग में मिले नोट पर शिक्षिका से यह लिखकर मांगी है माफी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर