अलीगढ़: पति को प्रेमिका के साथ देख सातवें आसमान पर पहुंचा पत्नी का गुस्सा, जमकर बरसाए थप्पड़

Published : Oct 08, 2022, 05:32 PM IST
अलीगढ़: पति को प्रेमिका के साथ देख सातवें आसमान पर पहुंचा पत्नी का गुस्सा, जमकर बरसाए थप्पड़

सार

यूपी के अलीगढ़ में 2 बच्चों का पिता अपनी 19 साल की प्रेमिका के साथ रेस्टोरेंट में आया था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद उसने वहीं पर पति और उसकी प्रेमिका के साथ मारपीट शुरूकर दी। 

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक शादीशुदा युवक को अपनी 19 साल प्रेमिका के साथ घूमना महंगा पड़ गया। युवक की पत्नी ने उसे प्रेमिका के साथ घूमते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया। जिसके बाद नाराज पत्नी ने बाजार में ही हंगामा करना शुरूकर दिया। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शमशाद मार्केट का है। दरअसल, युवक दो बच्चों का पिता है। वह अपनी प्रेमिका के साथ रेस्टोरेंट आया था। वहीं उसकी पत्नी को इस बात की भनक लग गई। जिसके बाद पत्नी ने रेस्टोरेंट पहुंचकर हंगामा करना शुरूकर दिया। 

पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ घूमते हुए पकड़ा
बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ता देख रेस्टोरेंटकर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शादीशुदा युवक की दोस्ती मोहल्ले की ही एक लड़की से हो गई। इस दौरान दोनों के बीच बातें होने लगी और फिर प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। बीते शुक्रवार को युवक अपनी 19 साल की प्रेमिका के साथ शमशाद मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट पहुंचा। जिसके बाद दोनों नाश्ता करने लगे। इसी बीच उसकी पत्नी भी मौके पर पहुंच गई और पति को दूसरी युवती के साथ नाश्ता करते देख भड़क गई। 

मार्केट में ही शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
इस दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद लोग जब तक मामले को समझ पाते तबतक नाराज पत्नी ने पति के साथ गाली-गलौज करते हुए युवती के साथ मारपीट शुरूकर दी। वहीं बीच-बचाव कराने आए पति पर भी महिला ने जमकर थप्पड़ बरसाए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला और प्रेमी युगल को लेकर थाने आ गई। इसके बाद पुलिस ने युवती को हिदायत देते हुए उसके परिजनों को भी मामले की सूचना दी और उसे घरवालों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवक को भी चेतावनी दी है। वहीं इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अलीगढ़: हिंदू छात्रा के साथ पकड़ा गया गैर समुदाय का लड़का, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने युवक की कर दी ऐसी हालत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी में नगर पालिका चेयरमैन ने अपने ही घर पर कराई फायरिंग, जेल में की खतरनाक डील
वलीमा के कार्ड में ‘दुबे’ लिखा देख चौंके लोग, पीएम–सीएम को न्योता, सोशल मीडिया पर वायरल