अलीगढ़: पति को प्रेमिका के साथ देख सातवें आसमान पर पहुंचा पत्नी का गुस्सा, जमकर बरसाए थप्पड़

यूपी के अलीगढ़ में 2 बच्चों का पिता अपनी 19 साल की प्रेमिका के साथ रेस्टोरेंट में आया था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद उसने वहीं पर पति और उसकी प्रेमिका के साथ मारपीट शुरूकर दी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2022 12:02 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक शादीशुदा युवक को अपनी 19 साल प्रेमिका के साथ घूमना महंगा पड़ गया। युवक की पत्नी ने उसे प्रेमिका के साथ घूमते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया। जिसके बाद नाराज पत्नी ने बाजार में ही हंगामा करना शुरूकर दिया। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शमशाद मार्केट का है। दरअसल, युवक दो बच्चों का पिता है। वह अपनी प्रेमिका के साथ रेस्टोरेंट आया था। वहीं उसकी पत्नी को इस बात की भनक लग गई। जिसके बाद पत्नी ने रेस्टोरेंट पहुंचकर हंगामा करना शुरूकर दिया। 

पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ घूमते हुए पकड़ा
बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ता देख रेस्टोरेंटकर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शादीशुदा युवक की दोस्ती मोहल्ले की ही एक लड़की से हो गई। इस दौरान दोनों के बीच बातें होने लगी और फिर प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। बीते शुक्रवार को युवक अपनी 19 साल की प्रेमिका के साथ शमशाद मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट पहुंचा। जिसके बाद दोनों नाश्ता करने लगे। इसी बीच उसकी पत्नी भी मौके पर पहुंच गई और पति को दूसरी युवती के साथ नाश्ता करते देख भड़क गई। 

मार्केट में ही शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
इस दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद लोग जब तक मामले को समझ पाते तबतक नाराज पत्नी ने पति के साथ गाली-गलौज करते हुए युवती के साथ मारपीट शुरूकर दी। वहीं बीच-बचाव कराने आए पति पर भी महिला ने जमकर थप्पड़ बरसाए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला और प्रेमी युगल को लेकर थाने आ गई। इसके बाद पुलिस ने युवती को हिदायत देते हुए उसके परिजनों को भी मामले की सूचना दी और उसे घरवालों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवक को भी चेतावनी दी है। वहीं इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अलीगढ़: हिंदू छात्रा के साथ पकड़ा गया गैर समुदाय का लड़का, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने युवक की कर दी ऐसी हालत

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल