अलीगढ़ में 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी, कुछ को निकाला सुरक्षित तो मलबे के नीच दबे है कई लोग, बचाव कार्य जारी

यूपी के जिले अलीगढ़ में घनी आबादी वाले इलाके में 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी। बिल्डिंग गिरने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही राहत टीमें, एंबुलेंस को भी बुलाया गया। 

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में घनी आबादी वाले ऊपरकोट इलाके में शुक्रवार की देर रात तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग के गिरने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुट गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। साथ ही चार जेसीबी और 6 एंबुलेंस भी बुलाई गई। शुक्रवार की देर रात तीन लोगों को मलबे से निकालकर जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आसपास के लोगों का कहना है कि मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। रात को दुकान बंद हो चुकी थी। इसी दौरान शाकिर के परिचित जमालपुर निवासी एएमयूकर्मी अख्तियार अहमद और उनका भतीजा अब्दुल्लाह किसी काम से मिलने के लिए आए थे। इसी दौरान अचानक से इमारत भरभराकर गिर गई।

मलबे में अभी अन्य लोगों के दबने की है आशंका
इस हादसे में अख्तियार अहमद, अब्दुल्लाह, नईम मलबे में दबने से जख्मी हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं एक अन्य पड़ोसी शाहिद राह चलते समय पैरों पर मलबा गिरने से जख्मी हो गया। देर रात तक शाकिर का कोई पता नहीं चला था। अंदेशा उसके व कुछ अन्य लोगों के दबे होने का जताया जा रहा था। जिसे लेकर देर रात जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा था। वहीं डीएम इंद्रविक्रम सिंह का कहना है कि पुराना चार मंजिला इमारत गिरा है। तीन से चार लोग घायल सामने आए है, जिनकी हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है। उन्होंने आगे कहा कि मलबे को हटाया जा रहा है। इमारत के मालिक को  बारे में भी जानकारी की जा रही है। हादसे में रेस्क्यू के लिए 4 जेसीबी, 6 एम्बुलेंस, डॉक्टरों की एक टीम, पुलिस और दमकल की टीमें अभी मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी के मौत की सूचना नहीं है।

Latest Videos

घटना के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
शहर में सीएम योगी आदित्यनाथ का शनिवार को दौरा है। इसके चलते प्रशासन हाई अलर्ट है और अधिराकी रात में गश्त पर थे। उनके पास भवन गिरने की सूचना आते ही DM इंद्र विक्रम सिंह, SSP कलानिधि नैथानी, ADM सिटी विवेक चतुर्वेदी, SP सिटी कुलदीप गुनावत समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के साथ-साथ राहत टीमें, एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और मलबे में दबे हुए लोगों को बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। घनी आबादी वाला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और देखते ही देखते इलाके में हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद सुरक्षा कारणों से इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। वहीं आसपास की बिल्डिंग को भी पुलिस ने खाली करा दिया। 

इंदौर से अलीगढ़ आई महिला ने प्रेमी की अस्पताल में की पिटाई, होटल के कमरे में विवाद के बाद हुआ कुछ ऐसा हाल

अलीगढ़ में प्राथमिक स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चे मलबे में दबे, जर्जर भवन में लंबे समय से चल रही है कक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय