अलीगढ़ में 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी, कुछ को निकाला सुरक्षित तो मलबे के नीच दबे है कई लोग, बचाव कार्य जारी

Published : Oct 15, 2022, 09:05 AM IST
अलीगढ़ में 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी, कुछ को निकाला सुरक्षित तो मलबे के नीच दबे है कई लोग, बचाव कार्य जारी

सार

यूपी के जिले अलीगढ़ में घनी आबादी वाले इलाके में 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी। बिल्डिंग गिरने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही राहत टीमें, एंबुलेंस को भी बुलाया गया। 

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में घनी आबादी वाले ऊपरकोट इलाके में शुक्रवार की देर रात तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग के गिरने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुट गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। साथ ही चार जेसीबी और 6 एंबुलेंस भी बुलाई गई। शुक्रवार की देर रात तीन लोगों को मलबे से निकालकर जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आसपास के लोगों का कहना है कि मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। रात को दुकान बंद हो चुकी थी। इसी दौरान शाकिर के परिचित जमालपुर निवासी एएमयूकर्मी अख्तियार अहमद और उनका भतीजा अब्दुल्लाह किसी काम से मिलने के लिए आए थे। इसी दौरान अचानक से इमारत भरभराकर गिर गई।

मलबे में अभी अन्य लोगों के दबने की है आशंका
इस हादसे में अख्तियार अहमद, अब्दुल्लाह, नईम मलबे में दबने से जख्मी हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं एक अन्य पड़ोसी शाहिद राह चलते समय पैरों पर मलबा गिरने से जख्मी हो गया। देर रात तक शाकिर का कोई पता नहीं चला था। अंदेशा उसके व कुछ अन्य लोगों के दबे होने का जताया जा रहा था। जिसे लेकर देर रात जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा था। वहीं डीएम इंद्रविक्रम सिंह का कहना है कि पुराना चार मंजिला इमारत गिरा है। तीन से चार लोग घायल सामने आए है, जिनकी हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है। उन्होंने आगे कहा कि मलबे को हटाया जा रहा है। इमारत के मालिक को  बारे में भी जानकारी की जा रही है। हादसे में रेस्क्यू के लिए 4 जेसीबी, 6 एम्बुलेंस, डॉक्टरों की एक टीम, पुलिस और दमकल की टीमें अभी मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी के मौत की सूचना नहीं है।

घटना के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
शहर में सीएम योगी आदित्यनाथ का शनिवार को दौरा है। इसके चलते प्रशासन हाई अलर्ट है और अधिराकी रात में गश्त पर थे। उनके पास भवन गिरने की सूचना आते ही DM इंद्र विक्रम सिंह, SSP कलानिधि नैथानी, ADM सिटी विवेक चतुर्वेदी, SP सिटी कुलदीप गुनावत समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के साथ-साथ राहत टीमें, एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और मलबे में दबे हुए लोगों को बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। घनी आबादी वाला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और देखते ही देखते इलाके में हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद सुरक्षा कारणों से इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। वहीं आसपास की बिल्डिंग को भी पुलिस ने खाली करा दिया। 

इंदौर से अलीगढ़ आई महिला ने प्रेमी की अस्पताल में की पिटाई, होटल के कमरे में विवाद के बाद हुआ कुछ ऐसा हाल

अलीगढ़ में प्राथमिक स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चे मलबे में दबे, जर्जर भवन में लंबे समय से चल रही है कक्षा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर