कोरोना वायरस: यूपी के सभी 75 जिले 27 मार्च तक लॉकडाउन, सीएम योगी ने कहा- जरूरत पड़ने पर कर्फ्यू भी

Published : Mar 24, 2020, 01:24 PM ISTUpdated : Mar 24, 2020, 02:18 PM IST
कोरोना वायरस: यूपी के सभी 75 जिले 27 मार्च तक लॉकडाउन, सीएम योगी ने कहा- जरूरत पड़ने पर कर्फ्यू भी

सार

योगी सरकार ने सूबे के सभी 75 जिलों को लॉक डाउन घोषित कर दिया है। इसके लिए सभी जिले के आलाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। इस दौरान सूबे के सभी जिलों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सारी सेवाओं पर रोक होगी

लखनऊ(Uttar Pradesh ). यूपी में कोरोनावायरस से बचाव के लिए सरकार सख्त कदम  उठा रही है। योगी सरकार ने सूबे के सभी 75 जिलों को लॉक डाउन घोषित कर दिया है। इसके लिए सभी जिले के आलाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। इस दौरान सूबे के सभी जिलों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सारी सेवाओं पर रोक होगी। यूपी में कोरोना पॉजिटिव वाले मरीजों की संख्या 33 हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील करने के निर्देश दिए हैं। वहीं लॉक डाउन का पालन न करने वालों से सख्ती से निबटने को कहा गया है। 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे के 17 जिलों को लॉकडाउन किया गया था। लेकिन मंगलवार सुबह शामली में कोरोनावायरस से पीड़ित एक मरीज की पुष्टि होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। इसके बाद अब सूबे में बसों,ट्रेन समेत अन्य यातायात पर प्रतिबंध होगा। निजी यातायात इमरजेंसी की स्थिति में बहाल रहेगा। वहीं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहेंगी। 

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 
लॉकडाउन के दौरान किसी भी सहायता के लिए के लिए यूपी सरकार ने निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर 18001805145 जारी किया गया है। इसके आलावा कोरोना संबंधी मेडिकल हेल्प के लिए 0522-2230688, 0522- 2230691 और 0522- 2230333 पर काल की जा सकती है। वहीं खाद्य आपूर्ति व किसी अन्य समस्या के लिए 0522- 2622627, 9810346713 और 9415005006 पर काल की जा सकती है। जबकि पुलिस की मदद के लिए 112 पर काल किया जा सकता है। 

सूबे के सभी बॉर्डर सील 
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की सभी अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया  है। सीएम ने पड़ोस के सात राज्यों से जुड़ी प्रदेश की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है। वहीं नेपाल जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी सील कर दी गई है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी