कोरोना वायरस: यूपी के सभी 75 जिले 27 मार्च तक लॉकडाउन, सीएम योगी ने कहा- जरूरत पड़ने पर कर्फ्यू भी

योगी सरकार ने सूबे के सभी 75 जिलों को लॉक डाउन घोषित कर दिया है। इसके लिए सभी जिले के आलाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। इस दौरान सूबे के सभी जिलों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सारी सेवाओं पर रोक होगी

लखनऊ(Uttar Pradesh ). यूपी में कोरोनावायरस से बचाव के लिए सरकार सख्त कदम  उठा रही है। योगी सरकार ने सूबे के सभी 75 जिलों को लॉक डाउन घोषित कर दिया है। इसके लिए सभी जिले के आलाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। इस दौरान सूबे के सभी जिलों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सारी सेवाओं पर रोक होगी। यूपी में कोरोना पॉजिटिव वाले मरीजों की संख्या 33 हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील करने के निर्देश दिए हैं। वहीं लॉक डाउन का पालन न करने वालों से सख्ती से निबटने को कहा गया है। 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे के 17 जिलों को लॉकडाउन किया गया था। लेकिन मंगलवार सुबह शामली में कोरोनावायरस से पीड़ित एक मरीज की पुष्टि होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। इसके बाद अब सूबे में बसों,ट्रेन समेत अन्य यातायात पर प्रतिबंध होगा। निजी यातायात इमरजेंसी की स्थिति में बहाल रहेगा। वहीं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहेंगी। 

Latest Videos

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 
लॉकडाउन के दौरान किसी भी सहायता के लिए के लिए यूपी सरकार ने निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर 18001805145 जारी किया गया है। इसके आलावा कोरोना संबंधी मेडिकल हेल्प के लिए 0522-2230688, 0522- 2230691 और 0522- 2230333 पर काल की जा सकती है। वहीं खाद्य आपूर्ति व किसी अन्य समस्या के लिए 0522- 2622627, 9810346713 और 9415005006 पर काल की जा सकती है। जबकि पुलिस की मदद के लिए 112 पर काल किया जा सकता है। 

सूबे के सभी बॉर्डर सील 
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की सभी अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया  है। सीएम ने पड़ोस के सात राज्यों से जुड़ी प्रदेश की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है। वहीं नेपाल जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी सील कर दी गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर