राजधानी लखनऊ में एक रात गुजारेंगे सभी मुख्यमंत्री, अगली सुबह अयोध्या पहुंचकर करेंगे हनुमान गढ़ी के दर्शन

Published : Dec 14, 2021, 05:18 PM IST
राजधानी लखनऊ में एक रात गुजारेंगे सभी मुख्यमंत्री, अगली सुबह अयोध्या पहुंचकर करेंगे हनुमान गढ़ी के दर्शन

सार

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ वाराणसी में मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक समाप्त हो चुकी है। अब सभी मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ अयोध्या दौरे पर निकलने को तैयार हैं। अफसरों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सभी मुख्यमंत्री मंगलवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में एक रात गुजारेंगे। उसके बाद अगली सुबह वे अयोध्या दर्शन के लिए निकलेंगे।   

लखनऊ: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बुधवार को अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanuman garhi temple) और राम जन्मभूमि (Ram janambhumi) में पूजा-अर्चना करेंगे। जिला प्रशासन को 11 मुख्यमंत्रियों और तीन उपमुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम की मंगलवार को सूचना मिली। अयोध्या जिले में व्यवस्थाएं संभाल रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी मुख्यमंत्रियों के मंगलवार शाम को वाराणसी से लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है और राज्य की राजधानी में एक रात रुकने के बाद वे बुधवार को 11 बजे तक अयोध्या पहुंच सकते हैं।

अयोध्या पहुंचते ही करेंगे हनुमान गढ़ी का दर्शन
सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बुधवार दोपहर करीब 2 बजे प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे और राम जन्मभूमि पर पूजा-अर्चना भी करेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा और गोवा के मुख्यमंत्री, बिहार के दो उपमुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश के एक उपमुख्यमंत्री शहर का दौरा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, कर्नाटक और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी अयोध्या का दौरा कर सकते हैं। 

पीएम मोदी के साथ सम्मेलन में शामिल हुए सभी मुख्यमंत्री
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री फिलहाल वाराणसी में हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया। मंगलवार को सभी मुख्यमंत्री वाराणसी में आयोजित मुख्यमंत्री सम्मेलन में शामिल हुए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी