इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज से होगी वर्चुअल सुनवाई

इलाहाबाद हाई कोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय ने सभी सरकारी वकीलों को सुबह 9:30 बजे मुख्य स्थायी अधिवक्ता कार्यालय में आने का अनुरोध किया गया है, ताकि वह सोमवार से आनलाइन बहस के लिए तैयार हो सकें। हाई कोर्ट की प्रशासनिक कमेटी के सीनियर जजों ने यह फैसला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद लखनऊ व प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर लिया है।

लखनऊ: इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) की प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ और लखनऊ खंडपीठ में सोमवार तीन जनवरी से मुकदमों की आनलाइन (वर्चुअल) सुनवाई होगी। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जजों की प्रशासनिक कमेटी ने रविवार देर शाम यह फैसला लिया। तीन जनवरी से फिलहाल फिजिकल सुनवाई पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय ने सभी सरकारी वकीलों को सुबह 9:30 बजे मुख्य स्थायी अधिवक्ता कार्यालय में आने का अनुरोध किया गया है, ताकि वह सोमवार से आनलाइन बहस के लिए तैयार हो सकें। हाई कोर्ट की प्रशासनिक कमेटी के सीनियर जजों ने यह फैसला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद लखनऊ व प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर लिया है

Latest Videos

चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले से बार एसोसिएशन को अवगत करा दिया गया है। बार एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि नेटवर्क की वजह से अथवा किसी कारणवश वकील अपने केस की बहस में कनेक्ट नहीं हो पाते हैं तो उन केसों में कोई खिलाफ आदेश पारित नहीं किए जाएं। वकीलों को उनके चैंबरों तक जाने की छूट देने का भी आग्रह करते हुए कहा गया कि जिन मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सके, उन केसों को अगले दिन रखा जाए

कमेटी ने वकीलों को उनके चैंबरों तक जाने के लिए बार एसोसिएशन के अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले भी कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट तथा इसकी लखनऊ बेंच में मुकदमों की सुनवाई वर्चुअल मोड में की गई थी। संक्रमण में कमी आने के बाद फिजिकल सुनवाई करने की हाई कोर्ट ने अनुमति दी थी।

वर्चुअल सुनवाई की गाइडलाइन
3 जनवरी से वर्चुअल सुनवाई के दौरान न्यायालय परिसर में अधिवक्ता, मुंशी और वादकारियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वर्चुअल सुनवाई के दौरान पहले से दाखिल मुकद्दमे भी कोर्ट में पेश किए जाएंगे। साथ ही आनलाइन के साध व्यक्तिगत कार्यालय आकर मुकद्दमे दाखिल किए जा सकेंगे। इसके लिए कोर्ट परिसर के बाहर काउंटर खोले जाएंगे। दाखिला शाम चार बजे तक होगा। मुकदमों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। यह सुबह आठ से शाम छह बजे तक चालू रहेंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रधान पीठ का हेल्पलाइन नंबर 14600 तथा लखनऊ पीठ का हेल्पलाइन नंबर 14601 है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल