धर्म छिपाकर की शादी और फिर धर्मांतरण के बाद तीन तलाक, हलाला की शर्त सामने आने पर न्याय के लिए भटक रही पीड़िता

Published : May 18, 2022, 05:13 PM ISTUpdated : May 18, 2022, 05:14 PM IST
धर्म छिपाकर की शादी और फिर धर्मांतरण के बाद तीन तलाक, हलाला की शर्त सामने आने पर न्याय के लिए भटक रही पीड़िता

सार

अंबेडकरनगर में धर्म छिपाकर शादी, धर्मांतरण और फिर तीन तलाक व हलाला का मामला सामने आया है। मामले के बाद पुलिस पर भी एक्शन न लेने का आरोप लगा है। पीड़िता ने प्रकरण में न्यायलय की शरण ली है। 

अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर में धर्म छिपाकर शादी, तीन तलाक और हलाला के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आजमगढ़ निवासी शाबाम ने श्यामू बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद सप्ताह भर के भीतर ही जबरन निकाह किया और नमाज व कलमा न पढ़ने पर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद युवती को भाइयों के साथ हलाला कराने को लेकर भी मजबूर किया। पीड़िता अब न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हालांकि कार्रवाई के नाम पर अभी भी हीलाहवाली की जा रही है।

शाबाम ने श्यामू बनकर बढ़ाई नजदीकियां
यह पूरा मामला मालीपुर थाना के सैरपुर उमरन गांव की युवती की सम्मनपुर के हरदिलपुर में रिश्तेदारी है। यहां पर पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के मिल्कीपुर के शाबाम ने अपना धर्म छिपाकर श्यामू बनकर युवती से नजदीकियां बढ़ाई। इस बीच पूरा परिवार भी शादी के लिए राजी हो गया। परिजनों की रजामंदी पर 22 मई 2020 को शादी की तिथि तय हुई फिर लॉकडाउन लग जाने के बाद 10 जुलाई 2020 को जलालपुर कस्बे के मठिया मंदिर में शादी करनी पड़ी।

जबरन धर्मांतरण के बाद नमाज और कलमा के लिए किया मजबूर
युवती के ससुराल पहुंचती है एक सप्ताह के भीतर मौलवी को बुलाकर उसका जबरन धर्मांतरण करवाया गया। इसके बाद पीड़िता पर नियमित नमाज और कलमा पढ़ने को लेकर भी दबाव बनाया जाने लगा। आसपास की महिलाएं आकर उशे यह अभ्यास करवाने लगी। जब महिला विरोध करती तो उससे मारपीट की जाती। इसके बाद शाबाम ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी। युवती का मोबाइल भी छीन लिया गया। 

न्यायालय से की मदद की गुहार
शाबाम ने दोबारा निकाह के लिए महिला से भाई मेहंदी हसन और शरीफ के साथ हलाला के लिए मजबूर किया। हालांकि इसी बीच किसी तरह युवती भागकर पिता के पास पहुंची। जहां से पूरे मामले की जानकारी पुलि को दी गई। हालांकि पुलिस ने पीड़िता को डांटकर भगा दिया। सीओ जलालपुर से भी फरियाद के बाद कोई फायदा नहीं हुई। मामले को लेकर एसपी को भी अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। 

लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे 400 बेड, बनेगा नया ओपीडी भवन और पार्किंग की भी होगी व्यवस्था

तीन दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, गैगस्टर के कहने पर वसूली का आरोप

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में पूजा और लड्डू भगवान के अभिषेक की मांग को लेकर याचिका हुई दाखिल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा