एम्बुलेंस से हो रही थी चरस की सप्लाई, STF ने ऐसे खोला राज, 80 लाख की चरस बरामद

एम्बुलेंस को बरेली निवासी फिरोज खान चला रहा था और उसमें नेपाल की दो महिलाएं बैठी हुई थीं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो चरस तस्करी के इंटरनेशनल गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक चरस तस्करी के लिए फिरोज ने एम्बुलेंस खरीद रखी थी।

बरेली (Uttar Pradesh) । एम्बुलेंस में 16 किलो चरस बरामद हुआ है। एसटीएफ ने बरेली में फिरोज खान और दो नेपाली महिलाओं को 16 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इंटरनेशनल मार्केट में इस चरस की कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है। एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम के मुताबिक ये चरस पश्चिमी यूपी, नई दिल्ली और हरियाणा के सोनीपत में सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की पूछताछ में पता चला गैंग की सरगना नेपाल के केलाली जिले की रितु चौधरी है, जो रामपुर में आरोपियों का इंतजार कर रही थी, लेकिन एसटीएफ उस तक पहुंचती कि उससे पहले वो फरार हो गई।

इस तरह खुला राज
एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि काफी दिनों से नेपाल से लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों, नई दिल्ली और हरियाणा के सोनीपत में चरस बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने बरेली में घेराबंदी की और एक एम्बुलेंस की चेकिंग की, जिसमें से 16 किलो चरस बरामद हुई।

Latest Videos

चरस सप्लाई के लिए खरीदी थी एम्बुलेंस
एम्बुलेंस को बरेली निवासी फिरोज खान चला रहा था और उसमें नेपाल की दो महिलाएं बैठी हुई थीं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो चरस तस्करी के इंटरनेशनल गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक चरस तस्करी के लिए फिरोज ने एम्बुलेंस खरीद रखी थी।

नेपाल से महिलाएं लाती थी चरस
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गईं दोनों महिलाएं नेपाल से चरस लाकर लखीमपुर खीरी-पलिया के रास्ते बरेली पहुंची थीं। जहां से फिरोज खान को रामपुर तक पहुंचानी थी। एम्बुलेंस में दोनों नेपाली महिलाओं को बिठाकर फिरोज रामपुर की ओर जा रहा था। जानकारी होने पर फिरोज को एम्बुलेंस समेत एसटीएफ ने घेर लिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी पर संजय सिंह का जबरदस्त पलटवार, झूठी सियासत पर उठाए सवाल
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
न CM ना ही डिप्टी सीएम, शिंदे को तो महाराष्ट्र में चाहिए यह एक पद!
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा