स्मृति ईरानी पर विवादित बयान कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, NCW ने अजय राय को भेजा नोटिस

यूपी के कांग्रेस नेता अजय राय की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। बता दें कि आयोग ने 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे उन्हें पेश होने का नोटिस भेजा है।

अमेठी: उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी पर किया गया विवादित बयान उनके लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है। कांग्रेस नेता अजय राय द्व्रारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। बता दें कि अजय राय ने मामले में सुनवाई निर्धारित की है। कांग्रेस नेता राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है। इसी बीच स्मृति ईरानी पर की गई टिप्पणी के बाद अजय राय अभी भी अपने बयान पर कायम हैं। अजय राय का कहना है कि वह माफी क्यों मांगे?

स्मृति ईरानी पर की थी विवादित टिप्पणी
बता दें कि कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि उनका इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था। उन्होंने कहा कि वह उनकी बोलचाल कि भाषा है। जिसका मतलब है कि यदि कोई अटानक प्रकट होता है औऱ कुछ बोलता है और फिर गायब हो जाता है। अजय राय ने कहा कि यह असंसदीय भाषा नहीं है। तो वह माफी क्यों मांगे। यूपी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को सोनभद्र जिले में कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं। 

पीएम मोदी को भी दी चुनौती
राब‌र्ट्सगंज स्थित शाही पैलेस में कांग्रेस नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि देश के अगले पीएम राहुल गांधी ही बनेंगे। इसके बाद अजय राय यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हैं कि उन्हें इस बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव में परास्त करूंगा। उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी पीएम नहीं थे तब उनके खिलाफ 76 हजार वोट मिले थे। वहीं मोदी के पीएम बनने के बाद उन्हें 1 लाख 54 हजार वोट मिले। अजय राय ने कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी को हार का सामना करना होगा।

अमेठी में कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार, कहा- 'डरकर भाग तो नहीं जाएंगे राहुल गांधी'

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा