अमेठी में भूसे के ढेर में मिला मासूम का शव, चेहरे और गले पर चोटों के निशान

अमेठी जनपद के शिवरतगंज इलाके में साढ़े चार साल के मासूम का शव भूसे के ढेर में पड़ा हुआ मिला। मासूम के शव पर चोट के कई निशान मिले हैं। 

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में साढ़े चार साल के मासूम का शव मिलने के बाद सनसनी मच गई। मासूम का शव भूसे से बरामद किया गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 

शिवरतगंज थाना इलाके पूरे शिवरतन सिंह मजरे पेंडारा गांव से यह घटना सामने आई। जहां रविवार की रात साढ़े चार वर्ष के मासूम का शव संदिग्ध हालत में भूसे में पड़ा हुआ मिला। शव के चेहरे और गले पर चोट के कई निशान भी दिखाई पड़े। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू की। 

Latest Videos

बच्चों के साथ खेलने गया था मासूम 
बताया गया कि अनिल कुमार यादव का साढ़े चार वर्षीय पुत्र प्रिंस घर से शाम को पांच बजे के बाद बच्चों के साथ खेलने के लिए गया हुआ था। हालांकि जब वह काफी समय तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। परिजनों के मुताबिक जिस जगह पर बच्चे का शव मिला वहां भी जाकर उनके द्वारा खोजबीन की गई थी हालांकि वहां वह नहीं था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पर पहुंचे। 

भूसे के ढेर पर मिला शव
मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि बच्चे को मारकर उसका शव भूसे के ढेर पर फेंका गया है। एसपी ने कहा कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही लग सकेगा। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया जाएगा। वहीं जो भी दोषी होंगे वह जल्द से जल्द सलाखों के पीछे होंगे। घटना के सामने आने के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। 

अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts