अमेठी में भयानक एक्सीडेंटः बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक से भिड़ी, भयानक टक्कर में 6 की मौत

अमेठी जनपद में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा सामने आया। सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है। उनकी हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था। 

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार देर रात ट्रक और बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घटना में चार लोग बुरी तरह घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। 

आमने-सामने की टक्कर में घायल हुए सभी 
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सगरा के पास की है। यह हादसा रविवार की देर रात उस वक्त सामने आया जब ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इसी के साथ उस पर सवार दस लोगो में से 5 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा है। हादसे में मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। वही चार लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। इस सड़क हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची। आनन-फानन में जैसे तैसे घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने यहां सभी घायलों को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। बता दें कि मृतकों में चार लोग अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Latest Videos

बारात से वापस आ रहे थे लोग
हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की यह सभी लोग बरात से वापस आ रहे थे। इसी बीचनसीरा बाद क्षेत्र से ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक से हुई इस टक्कर के बाद 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हुए है जिन्हें ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है।

योगी के मंत्री बोले- गौमूत्र छिड़कने मात्र से दूर हो जाएंगी ये समस्याएं, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव

मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोदकर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, चौकी इंचार्ज निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'