अमेठी: पिता से विवाद पर कुएं में कूदी 3 बहनें, दो की मौत एक घायल, लापता भाई को लेकर बोली बड़ी बात

यूपी के अमेठी में पारिवारिक कलह के चलते दो सगी बहनों ने कुएं में कूदकर जान दे दी। मामूली सी बात पर पिता के घर छोड़कर जाने के बाद विवाहित बहन कुएं में कूद गई। वहीं बहन को बचाने के लिए पीछे से छोटी बहन भी कुएं में कूद गई थी।

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बीते मंगलवार की रात पारिवारिक कलह के कारण बड़ी बहन ने कुएं में छलांग लगा दी। वहीं बड़ी बहन को बचाने के लिए दो छोटी बहनें भी कुएं में कूद गईं। इस दौरान बड़ी बहन औऱ पीछे से उसे बचाने के लिए कुएं में कूदी दूसरी बहन की मौत हो गई। वहीं सबसे छोटी बहन झाड़ियों में फंसने से बच गई। मामले की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर एसपी इलामारन जी भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं तीसरी बहन की हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि यह घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र के फूला गांव की है।

घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फूला गांव निवासी शिवदर्शन मौर्य की बड़ी बेटी शिव कुमारी विवाहित थी। बड़ी बेटी की शादी रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा गांव में हुई थी। वहीं दूसरी बेटी शिवकांति की उम्र 12 साल की थी। दोनों बहनों शिव कुमारी और शिवकांति ने घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित कुएं में कूदकर जान दे दी। शिवदर्शन मौर्य की 6 बेटियां और दो बेटे थे। एक बेटा संदीप दिल्ली में रहता है। जबकि दूसरे बेटे मंशाराम की दिमागी हालत ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि मंशाराम बीते कुछ दिनों से लापता है। भाई मंशाराम को लेकर संदीप अपनी विवाहित बहन शिवकुमारी से फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान विवाहित बहन ने संदीप को बताया कि पिता द्वारा डांटे जाने के बाद मंशाराम कहीं चला गया है। पिता को समझाओ।

Latest Videos

पिता-बेटी का हुआ था विवाद
बेटी की यह बात शिवदर्शन ने सुन ली। जिसके बाद उन्होंने शिवकुमारी से कहा कि तुम पिता-पुत्र के बीच झगड़ा करवाना चाहती हो। यह कहकर शिवदर्शन घर छोड़ने की बात कहते हुए कपड़े पैक कर जाने लगा तो शिवकुमारी पिता को मनाने में जुट गई और घर छोड़कर जाने से मना करने लगी। शिवकुमारी ने पिता से कहा कि वह सुबह अपने ससुराल चली जाएगी। लेकिन इसके बाद भी शिवदर्शन बैग लेकर घर से निकल गया। वहीं पिता द्वारा घर छोड़कर जाने से परेशान बेटी कुएं की ओर भागी। वहीं अनहोनी का अंदेशा जताकर दोनों बहनें चन्द्रकांती और शिवकान्ती भी उसके पीछे दौड़ पड़ी। शिवकुमारी के कुएं में कूदने के बाद शिवाकांति भी उसे बचाने के लिए कुएं कूद गई। वहीं चंद्रकांति कुएं में तो कूदी लेकिन वह झाड़ियों में फंसकर अटक गईं।

पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के प्रयास से शिवकुमारी व शिवकांति को कुएं से निकालकर सीएचसी तिलोई भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल चंद्रकांति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर उनका पिता भी लौट आया और कुएं के पास रोने लगा। दो सगी बहनों की मौत की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया। बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला बुजुर्ग महिला का पैर, फरिश्ता बनकर आए टीटीई ने बचाई जान, वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara