गोरखपुर में शादी से दो दिन पहले उठी युवती की अर्थी, जानिए क्यों मंगेतर के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Published : Dec 07, 2022, 12:38 PM IST
गोरखपुर में शादी से दो दिन पहले उठी युवती की अर्थी, जानिए क्यों मंगेतर के खिलाफ दर्ज हुआ केस

सार

यूपी के गोरखपुर में शादी से दो दिन पहले युवती की अर्थी उठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में परिजनों की तहरीर के आधार पर मंगेतर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

गोरखपुर: शादी समारोह की तैयारियों के बीच घर में अचानक ही मातम मच गया। बेटी की शादी की तैयारी में जुटे पिता को शादी से पहले अर्थी उठानी पड़ी। मामला गोरखपुर के गीडा क्षेत्र से सामने आया है। एकला में फंदे से युवती का लटकता हुआ शव पाया गया। परिजनों ने बताया कि युवती की शादी तय थी और दो दिन बाद बारात आनी थी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। युवती के पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपित दूल्हे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

फंदे से लटका मिला युवती का शव
आपको बता दें कि देवरिया जिले के बरहज निवासी मुकेश वर्मा की शादी गीडा थाान क्षेत्र के एकला गांव में हुई थी। मुकेश का साला नहीं होने के एकला में ही वह परिवार के साथ रहे लगा। मुकेश के द्वारा अपनी पुत्री माया की शादी बेलीपार थाना अंतर्गत महावीर छपरा निवासी राजेश से तय की गई। राजेश वर्मा पुत्र योगेंद्र वर्मा को 8 दिसंबर को बारात लेकर आना था। युवती के स्वजन तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच दुल्हन ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव फंदे के सहारे लटका हुआ पाया गया। 

पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से लटकाया। मृत युवती के पिता मुकेश वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शादी के लिए ससुरालवाले काफी दहेज मांग रहे थे। परिजनों ने कहा कि शादी के लिए करीब दो लाख  और ढाई लाख रुपया कैश दिया जा चुका है। हालांकि अभी भी और दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसी के चलते युवती काफी परेशान चल रही थी। मामले को लेकर थाना प्रभारी गीडा राकेश सिंह यादव ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूल्हे राजेश पर परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया है। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

'दिल से कबूल करें इस्लाम, धरती पर सिर्फ अल्लाह का वजूद' मैसेज में व्यापारी को मिली धर्म परिवर्तन की रिक्वेस्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द