हमीरपुर: युवक की हत्या के बाद पॉलीथीन में भरकर फेंका शव, बोरी से खून रिसता देख मचा हड़कंप

Published : Dec 07, 2022, 12:01 PM IST
हमीरपुर: युवक की हत्या के बाद पॉलीथीन में भरकर फेंका शव, बोरी से खून रिसता देख मचा हड़कंप

सार

यूपी के हमीरपुर में 35 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवक का शव पॉलिथीन में बांधकर फेंक दिया गया। यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पुराना बेतवा घाट के पास की है। स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को निकाला तो उसमें युवक की लाश निकली। मृतक युवक की आयु 35 साल के आसपास बताई जा रही है।

मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान
बताया जा रहा है कि मृतक युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि रंजिश या अन्य किसी मामले को लेकर युवक की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारों का तलाश में जुटी है। वहीं एसपी शुभम पटेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह डायल-112 पर मामले की सूचना दी गई थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बेतवा घाट रोड कोतवाली सदर पर एक बोरी पड़ी है। लोगों ने बताया कि बोरी में से खून निकल रहा है।

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर बोरी खुलवाई। जिसमें 35 वर्षीय युवक का शव मिला है। साथ ही फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड मौके पर मौजूद है। फ़ॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कही अन्य स्थान पर की गई है। हत्या के बाद शव को यहां पर लाकर फेंका गया है। पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले की खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमीरपुर: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार दो कारों के बीच हुई भीषण भिड़ंत, 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी