जालौन में अमित शाह ने संबोधित की अपनी पहली रैली, बुआ और बबुआ की पार्टी को बताया जातिवादी

अमित शाह ने कहा कि मंच पर बैठे यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने तीन सौ सीटें दिलाने का आप सभी को संकल्प दिलाया है। मैं अपनी शुरुआत बुंदेलखंड की नायिका महारानी लक्ष्मीबाई को नमन करके करता हूं और इस बार भी यूपी में 300 के पार भाजपा होगी। 

जालौन: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने आज उत्तर प्रदेश के उरई, जालौन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा (SP) और बसपा (BSP) पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि बीजेपी (BJP) यूपी चुनाव में सीटें जीतेगी। अमित शाह ने कहा, 'आज मैं कहना चाहता हूं कि हम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarpradesh Vidhan Sabha Chunav) में 300 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जातिवादी दल हैं। जबकि, मोदी जी और योगी जी 'सबका साथ, सबका विकास' के लिए खड़े हैं।' साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मंच पर बैठे यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने तीन सौ सीटें दिलाने का आप सभी को संकल्प दिलाया है। मैं अपनी शुरुआत बुंदेलखंड की नायिका महारानी लक्ष्मीबाई को नमन करके करता हूं और इस बार भी यूपी में 300 के पार भाजपा होगी। उन्होंने कहा कि बुआ और बबुआ इस बार भी साफ होगा, उनकी सरकार केवल जातिवादी पार्टी की रही है। 

बुआ और बबुआ की पार्टी जातिवादी 
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यहां युवा भी बैठा है, तो मैं उनसे पूछना चाहता हुं कि 2014 में कौन जीता, 2019 में कौन जीता है तो बोलिए 2022 में कौन जीतेगा। इस पर पंडाल में युवाओं ने भाजपा की आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि बुआ और बबुआ इस बार भी साफ होगा, उनकी सरकार केवल जातिवादी पार्टी की रही है। क्या इसके पहले सरकारों में मुफ्त में राशन पहुंचा था, मुफ्त में दवाई मिलती थी क्या। मोदी जी आए तो सबका साथ सबका विकास नारा लेकर आए। अपने बुंदेलखंड के विकास के लिए आप सभी साथ दें। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश के सात करोड़ लोगों को दवाओं की व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दी गई।

Latest Videos

सपा सरकार पर लगाए सवालियो निशान
शाह ने कहा कि अखिलेश बाबू बहुत गुस्सा है ना क्यों, बताएं- ट्रिपल तलाक समाप्त कर दिया गया है। इसके दो कारण हैं। 2014 में ताना देते थे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन आज हमने राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास करके निर्माण शुरू करा दिया है। बोलो अच्छा किया कि नहीं। उन्होंने सवाल किया गोलियां किसने चलवाई थी, सरकार किसने गिराई थी। उन्होंने कहा कि रामलला के कार्य को कोई नहीं रोक सकता। बाबा विश्वनाथ का मंदिर का कौन जीर्णोद्धार कराता था। मोदी जी आए और बाबा विश्वनाथ का मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू हुआ। योगी जी की सरकार ने बुंदेलखंड में किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया है।

उरई के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में भाजपा की जनविश्वास यात्रा को लेकर आयोजित रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकाप्टर करीब पौने तीन बजे उतरा। यहां पर भाजपा नेताओं और अफसरों ने उनका स्वागत किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे। जालौन में यह उनकी पहली रैली है, जिसे लेकर भाजपाइयों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। लोगों को उम्मीद है कि बुंदेलखंड के अति पिछड़े जिले के लिए वह कोई घोषणा कर सकते हैं। जिले में औद्योगिक विकास न होने से सबसे अधिक बेरोजगारी है।

CM योगी ने लगाया सपा पर बड़ा आरोप, कहा - गरीबों की राशि को कब्रिस्तान पर किया बर्बाद

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा