लखनऊ दौरे पर अमित शाह, निषाद समाज जनसभा में कर सकते हैं बड़े ऐलान

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को यूपी में ‘निषाद समाज जनसभा’ (Nishad Rally) को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार वो यूपी सहकारी बैंक (UP Cooperative Bank) की 23 नई शाखाओं का उद्घाटन करेंगे, यूपी राज्य भंडारण निगम (UP State Warehousing Corporation) के 29 गोदाम जनता को समर्पित करेंगे।

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कल उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस जनसभा को नाम दिया गया है- 'निषाद समाज जनसभा'। जैसा की नाम से ही स्पष्ट है कि अमित शाह की ये जनसभा निषाद वोटर्स को रिझाने के लिए की जा रही है। 

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को यूपी में ‘निषाद समाज जनसभा’ (Nishad Rally) को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार वो यूपी सहकारी बैंक (UP Cooperative Bank) की 23 नई शाखाओं का उद्घाटन करेंगे, यूपी राज्य भंडारण निगम (UP State Warehousing Corporation) के 29 गोदाम जनता को समर्पित करेंगे। इसी के साथ सहकार भारती (Sahakar Bharati) के सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन में भी भाग लेंगे.

Latest Videos

बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी की 17 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में सरकार बनाओ, अधिकार पाओ सयुंक्त विशाल महारैली होने जा रही है। इस महारैली में बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सहकारिता मंत्री शामिल होंगे। रैली की अध्यक्षता निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद करेंगे।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य संजय कुमार निषाद ने रैली के बाबत बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 17 दिसंबर को निषाद पार्टी की रैली में शामिल होंगे. उन्होंने आग कहा कि उनके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता भी रैली में शामिल होंगे। 

अमित शाह कर सकतें हैं बड़ी घोषणाएं

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि निषादों, मछुआ समुदाय को आरक्षण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घोषणा कर सकते हैं। संजय कुमार निषाद ने कहा कि, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से इस रैली की तैयारी में युद्धस्तर पर जुटने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि सफल रैली के अवसर पर हम अपने समाज के लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं। 


निषाद पार्टी के नेताओं की मानें तो 17 दिसंबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य बीजेपी पदाधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी घोषणा हो सकती है. यह घोषणा मछुआ आरक्षण व समाज की आर्थिक सामाजिक व राजनैतिक आरक्षण की सौगात मिल सकती है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय