पश्चिमी यूपी के रूठे किसानों को मनाएंगे अमित शाह, 250 से ज्यादा जाट नेताओं के साथ बैठक

जानकारी मुताबिक शाम चार बजे करीब यह बैठक होगी। गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के लिए पश्चिमी UP के जाट नेताओं का सांसद प्रवेश वर्मा के आवास पर आना शुरु हो गया है। बता दें की मीटिंग में संजीव बालयान, कैप्टन अभिमन्यु, प्रवेश साहेब सिंह वर्मा,राघव लखन पाल, सत्यपाल सिंह, विजयपाल सिंह तोमर भी पहुंचे हैं। 250 से ज़्यादा पश्चिमी UP के जाट नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह बैठक करेंगे। 

मुजफ्फरनगर: बीजेपी ने जाट नेताओं के सहारे पश्चिमी यूपी में फतह की रणनीति बनाई है। बीजेपी ने यूपी के लिए अबकी बार 300 पार का नारा दिया है। पार्टी को सत्ता में वापसी के लिए पश्चिमी यूपी (Western UP) में बड़ी संख्या में सीटें जीता जरूरी होगा। किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर भी पश्चिमी यूपी में ही रहा। इसलिए बीजेपी अब उस नकारात्मक असर को कम करने की कोशिश में जुटी है। बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्र सरकार में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बुधवार को यूपी के 250 से अधिक जाट नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसको लेकर जाट नेताओं का पहुंचना शुरु हो गया है। 

जानकारी मुताबिक शाम चार बजे करीब यह बैठक होगी। गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के लिए पश्चिमी UP के जाट नेताओं का सांसद प्रवेश वर्मा के आवास पर आना शुरु हो गया है। बता दें की मीटिंग में संजीव बालयान, कैप्टन अभिमन्यु, प्रवेश साहेब सिंह वर्मा,राघव लखन पाल, सत्यपाल सिंह, विजयपाल सिंह तोमर भी पहुंचे हैं। 250 से ज़्यादा पश्चिमी UP के जाट नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह बैठक करेंगे। 

Latest Videos

बीजेपी ने इससे पहले अपने सभी जाट नेताओं को भी सक्रिय किया है जो जाट समुदाय के बीच जाकर पार्टी की बात पहुंचा रहे हैं। पश्चिमी यूपी में 113 विधानसभा सीटें हैं जिनमें पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 91 सीटों पर जीत मिली थी और समाजवादी पार्टी के हिस्से में 17 सीटें ही आई थी। बीजेपी नेताओं का मानना है कि उस वक्त आधे से ज्यादा जाट वोट बीजेपी को मिले थे। लेकिन इस बार तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल तक चले आंदोलन की वजह से स्थिति बदली हुई है। भले ही सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिए लेकिन आंदोलनरत रहे किसान अब भी बीजेपी से दूर हैं

पश्चिम यूपी में जाट वोटर अहम
पश्चिमी यूपी में करीब 18 फीसदी जाट हैं। यहां करीब 25 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। पहले माना जाता था कि जाट और मुस्लिम, ये दोनों एक साथ वोट करते हैं। लेकिन 2013 में हुए मुजफ्फरनर दंगों के बाद स्थिति बदली। 2017 में बीजेपी के पक्ष में बड़ी संख्या में जाट आए, जैसा पहले कभी नहीं आए थे। इस बार समाजवादी पार्टी और आरएलडी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और किसान आंदोलन में सक्रिय रहे कई लोगों ने उनके गठबंधन के पक्ष में बोला भी है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी पहले इस गठबंधन को समर्थन देने की बात कही। लेकिन बीजेपी ने जब अपने नेता संजीव बालियान को टिकैत से मिलने भेजा तो टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन निष्पक्ष रहेगा।

नेताओं से वन टू वन मुलाकात का प्लान
बीजेपी को अभी भी चिंता है कि अगर जाट वोट बीजेपी के पक्ष में नहीं आया तो बीजेपी की मुश्किल बढ़ सकती है। इसलिए बीजेपी के सीनियर नेता जाट नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। यूपी दौरे में भी बीजेपी के सभी नेता जाट समुदाय के नेताओं से वन टू वन मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, जिन नेताओं को बुलाया गया है, अमित शाह इनमें से कई से 2017 में भी मिले थे। दरअसल, वेस्ट यूपी से पहले चरण का मतदान 11 जिलों में 58 सीटों पर 10 फरवरी को होगा। दूसरे चरण का 9 जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को वोट पड़ेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts