अमरोहा में बहन और पति ही बन गए महिला की जान के दुश्मन, जानिए क्यों रच डाला रास्ते से हटाने का मास्टर प्लान

यूपी के अमरोहा जनपद में पति ने साली के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए मास्टर प्लान रच डाला। आरोपी ने सुसराल में जाकर रात के अंधेरे में उसे गोली भी मार दी। हालांकि पुलिस की पूछताछ में उसने पूरा सच उगल दिया।  

अमरोहा: रहरा में साली के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया। दरअसल महिला की पति और उसकी बहन (आरोपी की साली) आपस में शादी करना चाहते थे और इसी के चलते उन्होंने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त तमंचा और घर से चुराई हुई नकदी और आभूषण भी बरामद कर लिया है। वहीं गोली लगने से घायल महिला को मेरठ में उपचार चल रहा है।

आठ माह पहले से मायके में रह रही थी महिला
आपको बता दें कि क्षेत्र के गांव जेबड़ा के रहने वाले ऋषिपाल ने तकरीबन 7 साल पहले बेटी अंजू की शादी बछरायूं थाना क्षेत्र के तोमड़ा गांव निवासी गुड्डू से की थी। कई साल पहले ऋषिपाल की मौत हो गई। वहीं अंजू को शादी के बाद तीन बच्चे हुए और तकरीबन आठ माह पहले वह अपने मायके में आ गई। गुरुवार की रात अंजू अपने मां माला देवी और बहन निशा के साथ अलग-अलग चारपाई पर सो रही थी। इसी बीच अंजू का पति गुड्डू वहां पहुंचा और पत्नी को गोली मार दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। चेहरे पर गोली लगने के बाद अंजू का इलाज मेरठ में चल रहा है।

Latest Videos

आरोपी ने साली के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम  
घटना के बाद युवती की मां माला देवी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास में उसके दामाद गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले को लेकर थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि आरोपी ने अपनी साली के साथ मिलकर अंजू को गोली मारी। उसे गंगवार गांव के पास से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह साली निशा से शादी करना चाहता था और निशा भी इसके लिए तैयार थी। इसी के चलते दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पत्नी को रास्ते से हटाने की नियत से ही गोली मारी गई। हालांकि गोली गलत जगह पर लगी और निशा बच गई। मामले में पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। 

अमेरिका में 9/11 हमले को सीएम योगी ने बताया काला अध्याय, 21 साल पूरे होने पर कही ये बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'