CAB के विरोध में AMU के छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जुलूस, कैंपस में तैनात रही PAC-RAF

Published : Dec 13, 2019, 06:37 PM IST
CAB के विरोध में AMU के छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जुलूस, कैंपस में तैनात रही PAC-RAF

सार

नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के खिलाफ यूपी में भी कुछ जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रों ने शांति पूर्ण तरीके से जुलूस निकाला। छात्रों के प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन पहले ही अलर्ट हो गया था।

अलीगढ़ (Uttar Pradesh). नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के खिलाफ यूपी में भी कुछ जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रों ने शांति पूर्ण तरीके से जुलूस निकाला। छात्रों के प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन पहले ही अलर्ट हो गया था। एएमयू केंपस में भारी संख्या में पीएसी और आरएएफ के साथ लोकल पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया था। वहीं, शहर में सुबह ही एतिहातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी।

सहारनपुर में भी हुआ विरोध प्रदर्शन
वहीं, सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने नागरिकता बिल के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने कैब को काला बिल करार दिया। हजारों की संख्या में लोगों ने विरोध करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को अपना ज्ञापन सौंपा। सहारनपुर में भी शुक्रवार को इंटरनेट सेवा सुबह से ही बंद कर दी गई थी।

क्या है नागरकिता संशोधन बिल
नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा में पारित हुआ। जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक कानून में बदल गया। नागरिकता संशोधन कानून के तहत भारत के तीन पड़ोसी इस्लामी देशों- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर भारत की शरण में आए गैर-मुस्लिम लोगों को आसानी से नागरिकता मिल सकेगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!