सपा पर फूटा मुस्लिम संगठनों का गुस्सा, मौलाना बोले- अब दूसरे विकल्प देखें मुसलमान

यूपी चुनाव के सामने आए परिणामों के बाद मुस्लिमों को लगातार नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में मौलाना शहाबुद्दीन ने मुसलमानों को सलाह दी है कि वह अब नए विकल्पों को लेकर विचार करें। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2022 11:22 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी को लगातार नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार अखिलेश यादव के खिलाफ मुस्लिम नेताओं की नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी बीच ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने राज्य के मुसलमानों से अपील की है। उन्होंने कहा कि मुसलमान सपा के अलावा दूसरे विकल्पों पर भी विचार करें। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सपा में काफी फर्क है। अखिलेश यादव यादव को दाढ़ी और टोपी वाले मुसलमानों से परहेज ही नहीं नफरत भी है। 

मुस्लिम राजनीति और भागीदारी पर नए सिरे से करें विचार 
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी की ओर से कहा गया कि मुस्लिमों को अब धर्मनिरपेक्षता का ठेका लेना बंद कर देना चाहिए। इसी के साथ अपनी राजनीति और भागीदारी के विषय में नए सिरे से बात भी करनी चाहिए। जब तक वह किसी खास पार्टी के सहारे जी रहे हैं तब तक उन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा। लिहाजा मुसलमानों को अब नई रणनीति बनानी चाहिए। 

Latest Videos

मुस्लिम अन्य विकल्पों को लेकर भी करें विचार 
यही नहीं मौलाना ने मशवरा दिया कि अब नए हालात हैं और नए तकाजे हैं। लिहाजा सपा के अलावा दूसरे विकल्पों को लेकर भी विचार करना चाहिए। किसी भी पार्टी के खिलाफ मुखर होकर दुश्मनी को मोल नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भी मुसलमानों का आगाह किया गया था कि वह अखिलेश यादव उनके हितैषी नहीं है। लिहाजा हर जगह मुस्लिम बड़े चेहरों को पीछे रखने की कोशिश की। इसी के साथ अकेले चुनाव प्रचार भी किया। मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में जमीन और आसमान का फर्क है। लिहाजा मुस्लिम अन्य विकल्पों को लेकर भी विचार विमर्श करें। 

मानकों को पूरा न करने वाले और नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर कसा जाए शिकंजा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल