बरेली: सड़क पर साइड न मिलने से नाराज दारोगा ने संघ प्रचारक को बंधक बनाकर पीटा, 8 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई FIR

Published : Jul 16, 2022, 05:24 PM IST
बरेली: सड़क पर साइड न मिलने से नाराज दारोगा ने संघ प्रचारक को बंधक बनाकर पीटा, 8 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई FIR

सार

यूपी के बरेली जिले में संघ प्रचारक के मामले में आठ पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अपनी मां और बेटी के लिए बहन के घर से भोजन लेने जाते समय उसके साथ सड़क पर साइड न देने के कारण दरोगा ने मारपीट की। युवक के विरोध करने पर अन्य सिपाहियों को बुलाकर पिटाई कर दी। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक आर्मेंद्र को बंधक बनाने के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में दारोगा अंकित कुमार, मढ़ीनाथ चौकी प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज नामजद हैं। बाकी छह सिपाही अज्ञात हैं। इस घटना के बाद ही अंकित को निलंबित कर दिया गया था। शुक्रवार को देर रात सुनील के विरुद्ध भी यह कार्रवाई कर दी गई। सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ डकैती, बंधक बनाकर पीटने, अवैध हिरासत में रखने, धमकी देने और अभद्रता करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पुलिस से अभद्रता और धारा 144 के उल्लंघन में दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं, इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करने पर अज्ञात संघ पदाधिकारियों व समर्थकों पर सड़क जाम, पुलिस से अभद्रता करने और धारा 144 का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने देर रात सुभाषनगर इंस्पेक्टर सुनील अहलावत को थाने से हटाकर पुलिस लाइंस भेज दिया। गौरतलब है कि बदायूं जिला दातागंज के संतोषनगर नगला बसेरा निवासी आर्मेंद्र मथुरा में महानगर के प्रचारक हैं। तबीयत खराब होने पर उनकी मां और बेटी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। 

रोड पर साइड न देने के कारण नाराज होकर दरोगा ने की पिटाई
आयेंद्र ने बताया कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे वह अस्पताल से सुभाषनगर निवासी बहन के घर खाना लेने जा रहे थे। करगैना पुलिस चौकी के पास बिना नंबर की कार से आए दारोगा ने अंकित कुमार को सड़क पर साइड न दिए जाने से नाराज होकर दरोगा ने प्रचारक की पिटाई कर दी। पिटाई का प्रचारक द्वारा विरोध करने पर दरोगा ने फोन कर चीता मोबाइल के छह सिपाही और मढ़ीनाथ चौकी इंचार्ज सुनील कुमार भारद्वाज को बुला लिया। ये सभी कार में खींचकर उसे सुनसान स्थान पर ले गए और बंधक बना कर उसकी पिटाई की।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर