बरेली: सड़क पर साइड न मिलने से नाराज दारोगा ने संघ प्रचारक को बंधक बनाकर पीटा, 8 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई FIR

यूपी के बरेली जिले में संघ प्रचारक के मामले में आठ पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अपनी मां और बेटी के लिए बहन के घर से भोजन लेने जाते समय उसके साथ सड़क पर साइड न देने के कारण दरोगा ने मारपीट की। युवक के विरोध करने पर अन्य सिपाहियों को बुलाकर पिटाई कर दी। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक आर्मेंद्र को बंधक बनाने के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में दारोगा अंकित कुमार, मढ़ीनाथ चौकी प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज नामजद हैं। बाकी छह सिपाही अज्ञात हैं। इस घटना के बाद ही अंकित को निलंबित कर दिया गया था। शुक्रवार को देर रात सुनील के विरुद्ध भी यह कार्रवाई कर दी गई। सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ डकैती, बंधक बनाकर पीटने, अवैध हिरासत में रखने, धमकी देने और अभद्रता करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पुलिस से अभद्रता और धारा 144 के उल्लंघन में दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं, इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करने पर अज्ञात संघ पदाधिकारियों व समर्थकों पर सड़क जाम, पुलिस से अभद्रता करने और धारा 144 का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने देर रात सुभाषनगर इंस्पेक्टर सुनील अहलावत को थाने से हटाकर पुलिस लाइंस भेज दिया। गौरतलब है कि बदायूं जिला दातागंज के संतोषनगर नगला बसेरा निवासी आर्मेंद्र मथुरा में महानगर के प्रचारक हैं। तबीयत खराब होने पर उनकी मां और बेटी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। 

Latest Videos

रोड पर साइड न देने के कारण नाराज होकर दरोगा ने की पिटाई
आयेंद्र ने बताया कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे वह अस्पताल से सुभाषनगर निवासी बहन के घर खाना लेने जा रहे थे। करगैना पुलिस चौकी के पास बिना नंबर की कार से आए दारोगा ने अंकित कुमार को सड़क पर साइड न दिए जाने से नाराज होकर दरोगा ने प्रचारक की पिटाई कर दी। पिटाई का प्रचारक द्वारा विरोध करने पर दरोगा ने फोन कर चीता मोबाइल के छह सिपाही और मढ़ीनाथ चौकी इंचार्ज सुनील कुमार भारद्वाज को बुला लिया। ये सभी कार में खींचकर उसे सुनसान स्थान पर ले गए और बंधक बना कर उसकी पिटाई की।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024