यूपी के सहारनपुर से एक और आतंकी गिरफ्तार, एक दिन पहले ही एटीएस मुख्यालय में की गई थी पूछताछ 

यूपी के सहारनपुर से एटीएस ने एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है। टीम ने एक दिन पहले ही उससे एटीएस मुख्यालय में पूछताछ की थी। उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2023 6:22 AM IST

लखनऊ: आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने अलकायदा बर्र-ए-सगीर तथा उसके सहयोगी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ के आधार पर अन्य संदिग्धों की छानबीन भी तेज कर दी गई है।

अजहरुद्दीन से लखनऊ एटीएस मुख्यालय में हुई पूछताछ
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि हरिद्वार उत्तराखंड का निवासी आतंकी मुदस्सिर से पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर सहारनपुर के अजहरुद्दीन की भूमिका सामने आई। इसके बाद अजहरुद्दीन से लखनऊ एटीएस मुख्यालय में पूछताछ की गई। उसकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने के आधार पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से बरामद मोबाइल फोन की जांच भी की जा रही है। अजहरुद्दीन के द्वारा देश में जेहाद फैलाने और नवयुवकों को आतंकी संगठन अलकायदा बर्र-ए-सगीर व जेएमबी से जोड़ने का काम किया जा रहा था। वह नवयुवकों को जेहादी साहित्य वीडियो के जरिए उकसाने का काम कर रहा था। अजहरुद्दीन सहारनपुर के कुतुबशेर थाना क्षेत्र के एकता कालोनी का निवासी बताया जा रहा है। वहीं उसकी गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग भी उसके या परिवार के किसी सदस्य के बारे में बातचीत से बच रहे हैं। 

आने वाले दिनों में हो सकती हैं कई गिरफ्तारियां
गौरतलब है कि जांच एजेंसियां लगातार आतंकी संगठन की बढ़ती गतिविधियों को लेकर नजर रख रही हैं। इस कड़ी में एटीएस के द्वारा तीन माह पहले भी कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। एडीजी ने बताया कि आतंकी संगठन ने भारत में घुसपैठ कर सबसे पहले असोम और पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथी विचारधारा के युवकों को उकसाकर अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद उसने यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में नेटवर्क बढ़ाया। एटीएस लगातार छापेमारी कर तमाम गिरोह के सदस्यों की पड़ताल में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी लोगों की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से देखने को मिल सकती है। 

गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी का कत्ल: 2 महीने तक यू ट्यूब पर खोजा हत्या का तरीका, गूगल से पता किया कहा मिलेगा जहर

Share this article
click me!