नव वर्ष के पहले दिन नहीं होंगे बाबा विश्वनाथ के VIP दर्शन, मंदिर प्रशासन ने किए कई अन्य बदलाव

बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लेकर वाराणसी में भक्तों की भारी भीड़ है। इस बीच मंदिर प्रशासन की ओर से कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। नव वर्ष के पहले दिन वीआईपी दर्शन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2023 4:33 AM IST

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आज यानी 1 जनवरी 2023 को नव वर्ष पर वीआईपी दर्शन नहीं हो सकेंगे। मंदिर में भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से सभी तरह के टिकट बंद कर दिए गए हैं। इसी के साथ प्रोटोकॉल को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। देर रात तक मंदिर में तैयारियों जारी रहीं। 1 जनवरी को आने वाले श्रद्धालुओं के हुजूम को लेकर कई अन्य तरह के बदलाव भी किए गए हैं। 

जिस द्वार से होगा प्रवेश, उसी से होगी निकासी 
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि रविवार को भीड़ के मद्देनजर सभी प्रकार के टिकट बंद कर दिए गए हैं। इस बीच प्रोटोकॉल भी प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर परिसर में हमेशा की तरह ही किसी भी गेट पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि को भी प्रतिबंधित रखा गया है। जो दर्शनार्थी जिस द्वार से परिसर में प्रवेश करेगा उसकी निकासी भी उसी द्वार से की जाएगी। इसके अतिरिक्त मंदिर में चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। 

भीड़ को लेकर किए गए कई अन्य इंतजाम
आपको बता दें कि मैदागिन की ओर से आने वाले लोग छत्ताद्वार से होकर मंदिर चौक में जाएंगे। इसके बाद वह गर्भगृह के उत्तरी द्वार पर जाकर दर्शन पूजन करेंगे। जबकि गंगा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी मंदिर के पूर्वी द्वार पर जाकर बाबा को जल अर्पित करेंगे। वहीं सरस्वती फाटक की ओर से आने वाले दर्शनार्थी गर्भगृह के दक्षिणी द्वार पर और ढुंढिराज द्वार से प्रवेश करने वाले लोग पश्चिमी द्वार से बाबा को जल अर्पित करेंगे। भीड़ के मद्देनजर पूरे परिसर में और मंदिर के चारों ओर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है। इसी के साथ खोया पाया केंद्र की भी स्थापना की गई है। पेयजल के लिए भी प्याऊ लगाए गए हैं। 

नए साल पर ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, मथुरा प्रशासन ने की ये खास तैयारियां

Share this article
click me!