हरदोई में गन्ने के खेत में मिले शव की नहीं हो सकी पहचान, जंगली जानवरों ने किया ऐसा हाल 

Published : Dec 31, 2022, 06:15 PM IST
हरदोई में गन्ने के खेत में मिले शव की नहीं हो सकी पहचान, जंगली जानवरों ने किया ऐसा हाल 

सार

यूपी के हरदोई में एक युवती का शव मिलने का मामला सामने आया है। युवती की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। युवती के शव को नोंच-नोंचकर जंगली जानवरों ने उसका बुरा हाल कर दिया है। 

हरदोई: टड़ियावां इलाके में अज्ञात युवती का गन्ने के खेत में पाया गया। खेत में मिला शव तकरीबन 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। इस शव को जंगली जानवरों के द्वारा खाया भी गया है। जिस युवती का शव खेत में मिला उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। आस-पास के लोगों ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया है। शव मिलने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गरम है। कुछ लोग ऑनर किलिंग और कुछ प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जता रहे है। 

वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया जल्द खुलासे का निर्देश
खेत में इस तरह से अज्ञात शव मिलने की सूचना एसपी, एएसपी और सीओ मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस को जल्द शव की पहचान कर घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के सरखना में गन्ने के खेत में यह शव पाया गया है। जंगली जानवरों ने युवती के शव को मुंह का निवाला बनाया। जिससे शव काफी वीभत्स स्थिति में दिख रहा है। आसपास से जुटे ग्रामीणों ने शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं कर सके हैं। हरियावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है। सूचना मिलने पर एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है। 

ऑनर किलिंग और प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
जिस गन्ने के खेत में में यह शव मिला वह गोपामऊ निवासी राशिद खान का बताया जा रहा है। वही मृत युवती की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है। इलाके में ऑनर किलिंग और प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। खेत में मिले इस शव के बाद ग्रामीण हत्या कर शव फेंकने वाले को कोसते नजर आ रहे है। ग्रामीण अपने स्तर पर भी युवती की पहचान का पता लगाने के लिए प्रयासरत हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने शव की शिनाख्त करवा के जल्द खुलासे के निर्देश दिए है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक युवती का गन्ने के खेत में शव मिला है। शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शव की शिनाख्त कराके विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस को घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए है।

नहीं कम हो रही इरफान सोलंकी की मुश्किलें, सपा ने विधायक के पक्ष में शुरू किया 'सत्याग्रह'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से बदली तस्वीर, बिजनौर की आत्मनिर्भर रितु की सफलता बनी मिसाल
BJP के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को बधाई देते हुए बोले CM योगी- 'कुशल नेतृत्व से पार्टी को मिलेगी नई दिशा'