फिरोजाबाद से गाजीपुर पहुंचे सिपाही का एक और वीडियो वायरल, खाने की गुणवत्ता के बाद यहां की व्यवस्था की खोली पोल

यूपी के जिले फिरोजाबाद से गाजीपुर पहुंचे सिपाही का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाले सिपाही ने अब गाजीपुर में भोजनालय और शौचालय की पोल खोल कर रख दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2022 11:49 AM IST

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गाजीपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जो पुलिस लाइन और पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। दरअसल कुछ दिनों पहले फिरोजाबाद में खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाला सिपाही मनोज कुमार सुर्खियों में आया और उसके बाद गाजीपुर में तबादला हो गया। इसी सिपाही का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह गाजीपुर पुलिस लाइन के भोजनालय और शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था की पोल खोल रहा है।

भोजनालय और शौचालय में दिखा रहा गंदगी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सिपाही मनोज कुमार ने यह भी बताया है कि मैं वहीं सिपाही हूं जिसने खाने की गुणवत्ता की बात कही तो बवाल हुआ था। वीडियो में सिपाही पहले भोजनालय में बिखरे कूड़े को दिखाता है और फिर शौचालय में गंदगी दिखाते हुए गाजीपुर पुलिस लाइन की पूरी व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करता है। खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाने के बाद कुछ दिन पहले ही उसने गाजीपुर में आमद कराई थी और वह पुलिसलाइन में ही तैनात है। सिपाही ने यहां भी पुलिसलाइन की व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूले हैं।

पुलिस लाइन से लाकर हाईवे पर रखी थी खाने की थाली
बता दें कि अलीगढ़ निवासी सिपाही मनोज कुमार ने फिरोजाबाद की पुलिस लाइन में तैनाती के दौरान अगस्त महीने में मेस के खाने पर सवाल उठाए थे। उसने खाने की थाली को पुलिस लाइन से उठाकर हाईवे पर लाकर रख दिया था। यहां लाकर रखने के बाद कहा था कि गुणवत्ताहीन खाना पुलिसरकर्मियों को खिलाया जा रहा है। इसको खाने के बाद उनका स्वास्थ्य कैसे ठीक रह सकता है। सिपाही के आरोपों के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश भी दिए थे। अब गाजीपुर में भी सिपाही ने पुलिस लाइन की व्यवस्ता पर सवाल उठा दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर मामले की जांच होगी और व्यवस्था को सुधारा जाए। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर फिलहाल अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

'पहले खत्म होगी मूंगफली, फिर होगा PM' योगी के मंत्री से भी डॉक्टर ने नहीं की बात, कहा- मैं उनको नहीं जानता

Share this article
click me!