अनुप्रिया बोलीं- सोनेलाल के विचारों को आगे ले जाने वाली बेटी को चुनना है या अपना दल को गिरवी रखने वाली बेटी

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सिराथू पहुंचकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए वोट अपील की। इस दौरान उन्होंने पल्लवी पटेल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार आपको फैसला करना है कि सोनेलाल पटेल की विचारधारा को आगे ले जाने वाली बेटी को चुनना है या अपना दल को दूसरे पार्टी के चरणों में गिरवी रखने वाली बेटी को।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 10:57 AM IST

कौशांबी: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सिराथू विधानसभा से प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची। इस दौरान वह जनता से बोली कि इस बार आपको फैसला करना है कि सोनेलाल पटेल की विचारधारा को आगे ले जाने वाली बेटी को चुनना है या अपना दल को दूसरे पार्टी के चरणों में गिरवी रखने वाली बेटी को। विपक्ष और सिराथू सपा प्रत्याशी पल्लवी पर निशाना साधते हुए वह बोली अनुप्रिया सोनेलाल पटेल कभी दूसरे पार्टी के चुनाव निशान पर चुनाव नहीं लड़ी। 

पल्लवी पटेल पर भड़की अनुप्रिया ने कहा कि पल्लवी ने पूरी संपत्ति की अपने नाम वसीयत कराई। इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की कि जब वह चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में आए तो उनसे संपत्ति को लेकर सवाल पूछें। इस दौरान अनुप्रिया ने पल्लवी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा जो घर वालो की नहीं हुई वो आप सबकी क्या होगी। आप सबके प्रयास और आशीर्वाद से सोनेलाल की बेटी को विधनसभा से लोकसभा तक पहुंचाया है। 

Latest Videos

जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  NEET में पिछड़ों के 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को हमने ही उठाया था। इसी के साथ केंद्रीय, नावोदय और सैनिक स्कूलो में पिछड़ों को प्रवेश प्रक्रिया में मांग को भी अपना दल ने ही उठाया। उन्होंने कहा कि वह आज जो भी हैं वह पिता की परवरिश का ही नतीजा है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

Inside Story: यूपी चुनाव में जानिए उन्नाव की बांगरमऊ, सफीपुर और भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र का हाल

यूपी चुनाव: केशव बोले- हम छाती ठोंककर कहते हैं राम मंदिर बना रहे, इसके साथ गली-गली में गरीब का घर भी बन रहा

पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे

CM योगी बोले- हमारा बुलडोजर सड़क ही नहीं बनाता, इत्र वाले मित्र की छाती पर चढ़कर रगड़ने का काम भी करता

यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला