अखिलेश के खिलाफ उतरेंगी अपर्णा!, कहा- पार्टी ने दिया टिकट तो करहल से लड़ सकती हूं यूपी चुनाव

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में लगे हैं। बीजेपी में शामिल हुई मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने हाल ही में एक चैनल के इंटरव्यू में कहा है कि वह करहल सीट से चुनाव लड़ सकती है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी उन्हें करहल से उम्मीदवार बनाती है तो वह अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। सभी दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी किया जा रहा है। इसी बीच मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने अपनी राय सभी के सामने रखी।

एक चैनल के इंटरव्यू के दौरान जब अपर्णा से सवाल किया गया कि क्या वह करहल सीट से चुनाव लड़ेंगी? इसके जवाब में अपर्णा ने कहा कि, अगर पार्टी कहेगी तो वह करहल सीट से चुनाव लड़ लेंगी। अपर्णा ने बताया कि वह कैंट में लोगों की सेवा में लगी हुई हैं। हालांकि अगर पार्टी उन्हें करहल सीट से चुनाव लड़ने के लिए निर्देशित करती है तो वह अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी की उन्हें क्या करना है। 

Latest Videos

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। यह सीट सपा का गढ़ कही जाती है। अखिलेश यादव के करहल सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। 

गौरतलब है कि अपर्णा यादव अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी। उन्होंने समाजवादी पार्टी से किनारा करते हुए भाजपा की सदस्यता ली थी। जिसके बाद से संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पार्टी उन्हें लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है। इसी बीच जब एक चैनल से बातचीत में अपर्णा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी के निर्देश का पालन करेंगी। पार्टी अगर उन्हें करहल सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो वह तैयार हैं। 

यूपी चुनाव से पहले जानिए शिवपाल से कितनी ज्यादा है उनकी पत्नी सरला की संपत्ति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi