लखीमपुर खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र 25 अप्रैल को करेगा सरेंडर, एक सप्ताह की मिली थी मोहलत

लखीमपुरखीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की सुप्रीम कोर्ट से जमानत आदेश रद्द होने के बाद एक सप्ताह की मोहलत मिली थी। जो 25 अप्रैल को समाप्त हो रही है। आशीष मिश्र मोनू के अधिवक्ताओं ने बताया कि 25 अप्रैल को सिविल कोर्ट में उपस्थित होकर आत्मसमर्पण करेगा। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 23, 2022 6:26 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की सुप्रीम कोर्ट से जमानत आदेश रद्द होने के बाद आशीष मिश्र अब 25 अप्रैल को जिला अदालत में आत्म समर्पण करेगा। सुप्रीम कोर्ट से जमानत आदेश  रद्द होने के  बाद आशीष मिश्र मोनू को एक सप्ताह की मोहलत मिली थी, जो 25 अप्रैल सोमवार को खत्म हो जाएगी। 

22 अप्रैल की शाम तक नहीं हुआ हाजिर
आशीष मिश्र को मिली मोहलत 25 अप्रैल सोमवार को समाप्त हो रही है। इसी के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि 22 अप्रैल को समय पूर्व ही आशीष मिश्र कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। लेकिन 22 अप्रैल यानी शुक्रवार की शाम तक भी आशीष मिश्र मोनू हाजिर नहीं हुआ। 

Latest Videos

सिविल कोर्ट में आरोपी आशीष करेगा आत्मसमर्पण
22 अप्रैल की शाम तक हाजिर होने के बाद आशीष मिश्र मोनू के अधिवक्ताओं ने बताया कि 25 अप्रैल को सिविल कोर्ट में उपस्थित होकर आत्मसमर्पण करेगा। उसके पश्चात 26 अप्रैल को जिला अदालत में आशीष मिश्र पर आरोप तय करने को लेकर सुनवाई है। 

डिस्चार्ज एप्लीकेशन पर बढ़ी दिक्कत 
तिकुनिया हिंसा मामले में डिस्चार्ज एप्लीकेशन को लेकर भी तमाम दिक्कतें आ रही है। सह आरोपी सत्यम त्रिपाठी, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ काले, अंकित दास सहित पांच आरोपियों की ओर से डिस्चार्ज एप्लीकेशन की तैयारी में जुटे वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह गौड़ ने कई सारी चीजें बताई। उन्होंने बताया कि 164 के अधीन दर्ज किए गए बयानों की नकल आवेदित किए हुए दस दिन से ज्यादा समय हो चुका है। लेकिन अभी तक स्टाफ की कमी के चलते नकल नहीं बनवाई जा सकी हैं। जिसकी वजह से दस दिनों के अंदर डिस्चार्ज एप्लीकेशन को फाइनल टच दे पाना संभव नहीं हो पा रहा है। लेकिन उनके स्तर से हर प्रकार की तैयारी जारी है। 

लखीमपुर में शिक्षिकाओं की शर्मनाक करतूत, तबादला रुकवाने के लिए 20 छात्राओं को बनाया बंधक, FIR हुई दर्ज

बीएचयू समेत देश भर के 31 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगे डॉ अंबेडकर उत्कृष्टता केन्द्र

प्रयागराज में एक ही परिवार के लोगों की हत्या मामले में सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया ये आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts