सपा नेता हाजी रजा समेत गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क, दोनों पर गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमे

फतेहपुर पुलिस ने सपा नेता हाजी रजा की थरियांव थाना क्षेत्र के टीसी गांव में 1 करोड़ 5 लाख और गैंगेस्टर शेख एजाज बॉक्सर की साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। इतना ही नहीं दोनों पर ही कई मुकदमे पहले से ही दर्ज है।

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में वापसी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर शिकंजा कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। गैंगस्टरों के खिलाफ हो रही लगातार कार्रवाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध संपत्ति तो सरकार जब्त कर के रहेगी। पहले भी कई नेताओं की अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया तो वहीं इसी कड़ी में राज्य के फतेहपुर जिले में समाजावदी पार्टी के नेता हाजी रजा और गैंगस्टर शेख एजाज बॉक्सर की साढ़े सात करोड़ की संपत्ति ने प्रशासन ने कुर्क कर दी है। इतना ही नहीं दोनों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।

सपा नेता हाजी रजा पर दर्ज है ये मुकदमे
पुलिस के अनुसार सपा नेता हाजी रजा और उनके समर्थकों पर साल 2022 में पहला मुकदमा सदर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट का दर्ज हुआ था। साल 1996 से 2017 के बीच इनके ऊपर 19 मुकदमें दर्ज हुए थे। कई मामलों में पुलिस ने चार्जशीट भी लगाई है। लेकिन ज्यादातर मुकदमों में हाजी रजा को कानूनी दांवपेंच से क्लीन चिट मिल गई थी। 23 नवंबर को सपा नेता हाजी रजा और उनके समर्थकों पर तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए थे। पहला डकैती का, दूसरा पुलिस मुजाहमत और तीसरा मुकदमा जिला अस्पताल में डॉक्टर से बदसलूकी और सरकारी कार्य में बाधा का दर्ज किया गया था। हाजी रजा पर पहले मुकदमों में भी गैंगस्टर लग चुका है।

Latest Videos

गैंगस्टर शेख एजाज बॉक्सर पर दर्ज ये मुकदमे
इसी प्रकार गैंगस्टर शेख एजाज बॉक्सर का साल 2013 से लेकर 2020 तक 15 मुकदमों का अपराधिक इतिहास है। पहला मुकदमा जमीन के फर्जीवड़े का दर्ज हुआ था। उसके बाद सरकारी संपत्ति पर कब्जे, गुंडा एक्ट सहित साल 2017 में गैंगस्टर समेत अन्य मुकदमे दर्ज किए गए थे। एजाज की संपत्तियों पर 6 फरवरी 2020 में भी गैंगस्टर के तहत दर्ज मुकदमें में कार्रवाई की गई थी। जिसमें शेख एजाज बॉक्सर, आफाक हुसैन, आफाक अहमद को पुलिस ने आरोपी बनाया था। फर्जी तरीके से जमीनों के अभिलेख तैयार कर कब्जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

बॉक्सर की शहर में कई जगहों पर बना रखी प्रापर्टी
पुलिस प्रशासन ने सपा नेता हाजी रजा की थरियांव थाना क्षेत्र के टीसी गांव में एक करोड़ पांच लाख और गैंगस्टर शेख एजाज बॉक्सर की साढ़े छह करोड़ से अधिक संपत्ति को कुर्क कर दिया है। गैंगस्टर शेख एजाज बॉक्सर की प्रशासन ने माहपुर, उधन्नापुर, शेखपुर उनवा, चौफेरवा, हसवा, भरहरा, पनी पश्चिमी, बस्तापुर, खंडहर पनी, चौधराना स्थित कुल 31 जमीन खंगाली है। माहपुर, उधन्नापुर, शेखपुर इलाकों में कई जगहों पर प्रापर्टी है। इनमें से एक प्रापर्टी पनी मोहल्ले में एजाज की पत्नी के नाम पर है। प्रशासन द्वारा ऐसी कार्रवाई लगातार जारी है।

आजमगढ़ उपचुनाव जीतने के बाद निरहुआ मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे घर,भावुक होकर 20 सेकंड के लिए पैरों में रखा सिर

अलीगढ़: दो पड़ोसियों के बीच मामूली बात पर जमकर चले लाठी-डंडे, मौके पर दंपत्ति की मौत व अन्य हुए घायल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस