यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में चुनाव सुधार की पैरोकारी करने वाले संगठन एडीआर (ADR) ने बताया कि पहले चरण के उम्मीदवारों में से 125 आठवीं कक्षा तक पढ़े हैं, और 15 खुद को अनपढ़ बताया। एडीआर (ADR) ने कहा कि 100 'स्नातक' उम्मीदवार हैं, 78 'स्नातक पेशेवर', 108 'स्नातकोत्तर', 18 'डॉक्टरेट' और सात 'डिप्लोमा' धारक हैं, जबकि 12 ने अपनी शिक्षा का विवरण नहीं दिया है।
दिव्या गौरव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के पहले चरण के उम्मीदवारों में से 125 आठवीं कक्षा तक पढ़े हैं, जबकि 15 ने खुद को 'निरक्षर' बताया है। चुनाव सुधार की पैरोकारी करने वाले संगठन एडीआर ने यह जानकारी दी। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह भी कहा कि चुनाव में 70 से अधिक उम्मीदवारों की आयु 60 वर्ष से अधिक है।
एडीआर ने कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में 58 विधानसभा सीटों से राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के 615 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। पहले चरण के तहत इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव 10 फरवरी को होने हैं। एडीआर के आंकड़ों के अनुसार, 15 उम्मीदवार 'निरक्षर' हैं, 38 'साक्षर' हैं, 10 उम्मीदवार पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की है, 62 कक्षा 8 तक पढ़े हैं, 65 ने कक्षा 10 और 102 ने कक्षा 12 तक पढ़ाई की है। एडीआर ने कहा कि 100 'स्नातक' उम्मीदवार हैं, 78 'स्नातक पेशेवर', 108 'स्नातकोत्तर', 18 'डॉक्टरेट' और सात 'डिप्लोमा' धारक हैं, जबकि 12 ने अपनी शिक्षा का विवरण नहीं दिया है।
39% उम्मीदवार 12वीं से आगे नहीं पढ़ें
रिपोर्ट में कहा गया है कि 239 उम्मीदवारों (39 प्रतिशत) ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांच और 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 304 उम्मीदवारों (49 प्रतिशत) ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है। आयु के संदर्भ में, 214 उम्मीदवारों (35 प्रतिशत) ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है और 328 उम्मीदवारों (53 प्रतिशत) ने इसे 41 से 60 वर्ष के बीच बताया है। इसमें कहा गया है कि 73 उम्मीदवारों (12 प्रतिशत) ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच बताई है। पहले चरण में 58 विधानसभा क्षेत्रों में आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में मतदान होने वाला है। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
नेतागिरी में डिग्रियों का महत्व नहीं!
उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पर राजनीतिक विश्लेषक अजय त्रिपाठी कहते हैं कि राजनीति में इस बात का कोई विशेष मतलब नहीं है कि आपके पास डिग्रियां कितनी हैं। उन्होंने कहा, 'राजनीति सामाजिक अनुभव और लगाव का विषय है, आप जितना लोगों को समझेंगे, उतने ही अच्छे नेता बनेंगे। हालांकि आज के वक्त में पढ़ाई-लिखाई भी जरूरी है, टेक्नॉलजी का ज्ञान भी होना चाहिए, लेकिन उसके बावजूद कुछ कमियों को आपका अनुभव छिपा सकता है।'
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव: तजीन फातिमा बोलीं- आजम के विरोधियों का बंद हो हुक्का-पानी, न रखा जाए कोई रिश्ता
यूपी चुनाव: तजीन फातिमा बोलीं- आजम के विरोधियों का बंद हो हुक्का-पानी, न रखा जाए कोई रिश्ता