
फिरोजाबाद( Uttar Pradesh ) . यूपी में कोरोना वारियर्स पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दो दिन पूर्व ही मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर उपद्रवियों ने हमला किया था। अब फिरोजाबाद में मुहल्ले को सेनेटाइज कर रहे नगर निगम कर्मियों पर हमला किया गया है। नगर निगम कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने इलाके के ही चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दबिश देकर तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि चौथे फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई है।
मामला फिरोजाबाद जिले के लाइनपार थाना क्षेत्र के गिहार बस्ती का है। बस्ती में नगर निगम द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा था। इसी दौरान मुहल्ले के ही चार दबंग लड़के वहां आए और नगर निगम के कर्मियों से गाली गलौज करने लगे। चारों ने मिलकर निगम कर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के बाद वे वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निगम कर्मियों से मामले की जानकारी ली। तहरीर लेने के बाद पुलिस ने दबिश देकर चार में से तीन आरोपियों को जेल भेज दिया जबकि चौथे की तलाश की जा रही है।
एक दिन पूर्व ही मुरादाबाद में हुआ था हमला
एक दिन पूर्व ही कोरोना वारियर्स पर मुरादाबाद में हमला हुआ था। वहां कोरोना संदिग्धों को क्वारंटाइन कराने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लोगों ने जमकर पथराव किया। यही नहीं डॉक्टर की जमकर पिटाई भी की गई। हमले में डॉक्टर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सीएम योगी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की निर्देश दिया। सीएम के आदेश के बाद हरकत में आई पुलिस ने 7 महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार करते हुए गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया।
यूपी में अब तक 727 कोरोना के मरीज, 55 पूरी तरह से स्वस्थ्य
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 727 केस सामने आए हैं। उपचार के बाद 727 में से 55 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। जबकि 11 मरीजों की मौत हुई है, उन्होंने बताया कि मृतक पहले से ही किसी ना किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। प्रदेश के 44 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।