चित्रकूट में साधु बनकर रह रहा था 24 साल से फरार 50 हजार का इनामी डकैत, दो दर्जन मुकदमे हैं दर्ज 

औरैया पुलिस ने चित्रकूट से एक साधू को गिरफ्तार किया है। साधू बीते 24 साल से छिपकर वहां पर रह रहा था। उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने बताया कि इनामी के खिलाफ दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। 

औरैया: जनपद की अयाना पुलिस ने 24 सालों से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी डाकू को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया डाकू लालाराम गिरोह का सदस्य था और वह भेष बदलकर साधु बनकर जिंदगी गुजार रहा था। मामले को लेकर औरैया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डाकू को गिरफ्तार किया है। आरोपी तकरीबन 24 वर्षों से फरार चल रहा था जिस पर 50 हजार का इनाम है। 

2015 में घोषित किया गया 50 हजार का इनाम 
औरैया जनपद की पुलिस ने 50 हजार के इनामी छेदा सिंह उर्फ छिद्दा निवासी भासौन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 2015 में 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके पास से बृजमोहन दास पुत्र राम बालक दास के नाम का फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड भी बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि वह लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य था। इस गैंग के साथ में मिलकर उसने फिरौती के लिए दर्जनों अपहरण और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। इस बीच 1998 में उसने अयाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के 4 लोगों का अपहरण किया था। इसमें से कुछ लोगों को फिरौती के बाद छोड़ा गया। इस दौरान एक अपहर्ता को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छुड़वाया था और छिद्दा इसी मुकदमे में फरार चल रहा था।

Latest Videos

24 मुकदमे हैं दर्ज 
आरोपी ने पकड़े जाने के बाद में बताया कि उसका गैंग धीरे-धीरे समाप्त होने लगा था। इसके चलते वह पिछले 15-20 सालों से अपना नाम और पता बदलकर चित्रकूट में साधू बनकर रह रहा था। उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह औरैया, जालौन, भिण्ड, कानपुर देहात में वर्ष 1997 से 2000 के बीच दर्ज 24 मुकदमों में फरार था। इनामी को पकड़ने वाली टीम को उचित धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। 

मुजफ्फरनगर: खेत गया किसान नहीं आया वापस, परिजनों को फोन पर मिली मौत की सूचना, सड़क पर जाम लगाकर हुआ प्रदर्शन

ढाई घंटे तक वृंदावन में रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, करीब 6 घंटे तक बंद रहेगा शहर का यातायात

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास