यूपी के औरैया में चला बाबा का बुलडोज़र, सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर बना रहा था मंदिर

सीएम योगी का बुलडोज़र थमने  का नाम नहीं ले रहा है। अब बाबा का बुलडोज़रऔरैया जिले में सरकारी ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण को स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है और जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया है।

औरैया: अवैध ज़मीन को लेकर यूपी सरकार का रूख पूरी तरह से स्पष्ट और साफ है। बाबा का बुलडोज़र रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वो लगातार अपनी स्पीड से अवैध जगहों पर चल रहा है और इतना ही नहीं यह बुलडोज़र अपराधी और गैंगस्टर की अवैध संपत्ति पर ही नहीं बल्कि सरकारी ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर भी चल रहा है। वहीं, अवैध निर्माण के खिलाफ न केवल शहरों में बल्कि गांवों में भी अभियान चल रहा है।  इसका जीता जागता उदाहरण औरैया जिले में देखने को मिल रहा है जहां सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया, उसके बाद भी जब नोटिस को अनदेखा किया गया तो नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर चलाकर जमीन खाली करवा ली है।

यह पूरा मामला
औरैया जनपद के बिधूना थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में राजेश यादव नाम का युवक सरकारी ज़मीन पर मंदिर का निर्माण करवा रहा था। इसकी शिकायत तहसील में की गई तो अधिकारियों ने कब्जा कर रहे राजेश यादव को नोटिस भेजा, लेकिन नोटिस के बाद भी मंदिर का निर्माण होता रहा। इसके बाद लोगों ने नगर पंचायत में इसकी शिकायत की जिसके अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्माण स्थल पर बुलडोजर चला दिया। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी की सरकार अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रही है जिसके बाद लोगों के अंदर साफ तौर पर खैफ देखने को मिल रहा है और लोग खुद बा खुद ही सरकारी जमीनों से कब्जा छोड़ रहे हैं।

Latest Videos

इस मामले पर बोले अधिशासी अभियंता 
इस पूरे मामले को लेकर अधिशासी अभियंता ने बताया कि 'तहसील दिवस पर शिकायतकर्ता ने सरकारी जमीन पर कब्जा होने की शिकायत की थी। जिसको लेकर नगर पंचायत की टीम ने एक नोटिस भेजा था, लेकिन इसके बावजूद भी निर्माण कार्य होता रहा। आखिरकार नगर पंचायत की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को बुलडोज़र की सहायता से हटाया और सरकारी जमीन खाली करवा ली गई है।

अच्छे से हुआ जयमाल फिर दूल्हे ने ऐसा क्या देखा कि कर दिया शादी से इनकार, दुल्हन ने किया सुसाइड
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा