लखनऊ में अब तक की सबसे बड़ी वाहन चोरी, महज डेढ़ घंटे में आठ लग्जरी गाड़ियां गायब

Published : Nov 06, 2019, 12:10 PM IST
लखनऊ में अब तक की सबसे बड़ी वाहन चोरी, महज डेढ़ घंटे में आठ लग्जरी गाड़ियां गायब

सार

ऑटो लिफ्टरों ने एक कार बाजार से महज डेढ़ घंटे में ऑडी,बीएमडब्ल्यू जैसी 8 लग्जरी गाड़ियां पार कर दीं। ये अब तक लखनऊ की सबसे बड़ी वाहन चोरी की वारदात बताई जा रही है

लखनऊ( Uttar Pradesh ). यूपी की राजधानी लखनऊ में अब तक की सबसे बड़ी वाहन चोरी की वारदात हुई है। ऑटो लिफ्टरों ने एक कार बाजार से महज डेढ़ घंटे में ऑडी,बीएमडब्ल्यू जैसी 8 लग्जरी गाड़ियां पार कर दीं। ये अब तक लखनऊ की सबसे बड़ी वाहन चोरी की वारदात बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

बता दें कि लखनऊ के महानगर इलाके के वैशाली अपार्टमेंट में रहने वाले मोहम्मद काशिफ अपने पार्टनर अलीगंज निवासी अलोक सचान के साथ मिलाकर कनक कार सेल्स नाम से कार बाजार चलाते हैं। वह सेकेण्ड हैण्ड महंगी लग्जरी कारें बेंचते हैं। इस कारबाजार से सोमवार देर रात चोरों ने आठ लग्जरी कारें गायब कर दी। इन कारों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। कार सेल्स के मालिक काशिफ के मुताबिक रोजाना की तरह सोमवार रात 8 बजे वह लोग कार बाजार बंद करके गए थे। मंगलवार सुबह 6:30 बजे लोगों ने गेट का ताला टूटा देख उन्हें सूचना दी।

ऐसे दिया इस चोरी को अंजाम 
महानगर स्थित कनक कार सेल्स में घुसे चोरों ने महज डेढ़ घंटे के अंदर आठ लग्जरी कारें गायब कर दीं। इसमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू और इनोवा समेत अन्य महंगी गाड़ियां शामिल हैं। वारदात से पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए और जाते समय डीवीआर भी ले गए। पुलिस के हांथ कोई सबूत न लगे इसके लिए चोरों ने पूरी तैयारी की थी। 

सिर्फ मंहगी गाड़ियों पर डाला हाथ 
बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कनक कार सेल्स नाम से चोरों ने सिर्फ उन्ही गाड़ियों को गायब किया जो काफी मंहगी थीं। कार बाजार में कुल 17 गाड़ियां खड़ी थीं लेकिन चोरों ने ऑडी, फॉर्च्यूनर, इनोवा, बीएमडब्ल्यू जैसी आठ कारें गायब कीं। 

पुलिस कर रही मामले की जांच 
एक साथ आठ गाड़ियां चोरी होने की सूचना पर महानगर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। एएसपी ट्रांसगोमती राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ महानगर सोनम कुमार व इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हांलाकि पुलिस का कहना है कि कारबाजार के आसपास लगे सीसीटीवी से कुछ फुटेज हांथ लगी है। उसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Weather Today: ठंड लेगी यूपीवालों का कड़ा इम्तिहान, 20 जिलों में रेड अलर्ट
योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी