लखनऊ में अब तक की सबसे बड़ी वाहन चोरी, महज डेढ़ घंटे में आठ लग्जरी गाड़ियां गायब

ऑटो लिफ्टरों ने एक कार बाजार से महज डेढ़ घंटे में ऑडी,बीएमडब्ल्यू जैसी 8 लग्जरी गाड़ियां पार कर दीं। ये अब तक लखनऊ की सबसे बड़ी वाहन चोरी की वारदात बताई जा रही है

लखनऊ( Uttar Pradesh ). यूपी की राजधानी लखनऊ में अब तक की सबसे बड़ी वाहन चोरी की वारदात हुई है। ऑटो लिफ्टरों ने एक कार बाजार से महज डेढ़ घंटे में ऑडी,बीएमडब्ल्यू जैसी 8 लग्जरी गाड़ियां पार कर दीं। ये अब तक लखनऊ की सबसे बड़ी वाहन चोरी की वारदात बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

बता दें कि लखनऊ के महानगर इलाके के वैशाली अपार्टमेंट में रहने वाले मोहम्मद काशिफ अपने पार्टनर अलीगंज निवासी अलोक सचान के साथ मिलाकर कनक कार सेल्स नाम से कार बाजार चलाते हैं। वह सेकेण्ड हैण्ड महंगी लग्जरी कारें बेंचते हैं। इस कारबाजार से सोमवार देर रात चोरों ने आठ लग्जरी कारें गायब कर दी। इन कारों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। कार सेल्स के मालिक काशिफ के मुताबिक रोजाना की तरह सोमवार रात 8 बजे वह लोग कार बाजार बंद करके गए थे। मंगलवार सुबह 6:30 बजे लोगों ने गेट का ताला टूटा देख उन्हें सूचना दी।

Latest Videos

ऐसे दिया इस चोरी को अंजाम 
महानगर स्थित कनक कार सेल्स में घुसे चोरों ने महज डेढ़ घंटे के अंदर आठ लग्जरी कारें गायब कर दीं। इसमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू और इनोवा समेत अन्य महंगी गाड़ियां शामिल हैं। वारदात से पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए और जाते समय डीवीआर भी ले गए। पुलिस के हांथ कोई सबूत न लगे इसके लिए चोरों ने पूरी तैयारी की थी। 

सिर्फ मंहगी गाड़ियों पर डाला हाथ 
बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कनक कार सेल्स नाम से चोरों ने सिर्फ उन्ही गाड़ियों को गायब किया जो काफी मंहगी थीं। कार बाजार में कुल 17 गाड़ियां खड़ी थीं लेकिन चोरों ने ऑडी, फॉर्च्यूनर, इनोवा, बीएमडब्ल्यू जैसी आठ कारें गायब कीं। 

पुलिस कर रही मामले की जांच 
एक साथ आठ गाड़ियां चोरी होने की सूचना पर महानगर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। एएसपी ट्रांसगोमती राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ महानगर सोनम कुमार व इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हांलाकि पुलिस का कहना है कि कारबाजार के आसपास लगे सीसीटीवी से कुछ फुटेज हांथ लगी है। उसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...