योगी आदित्यनाथ 2.0 शपथग्रहण में मेहमानों को परोसा जाएगा अवधी व्यंजन, इन चीजों का भी रखा गया है ख्याल

योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण के दौरान आयोजन को और भी खास बनाने के लिए लगातार तैयारी जारी हैं। इस बीच यहां आने वाले मेहमानों की मेहमाननवाजी का भी खासा ख्याल रखा गया है। अतिथियों का मुंह मीठा कराए जाने के साथ ही उन्हें अवधी व्यंजन परोसने की व्यवस्था की गई है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनधानी लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ के दोबारा भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम का साक्षी बनने जा रहा है। कार्यक्रम का भव्य आयोजन इसी स्टेडियम में किया जाना है। इसको लेकर तैयारियां काफी लंबे समय से चल रही थीं। ऐतिहासिक जीत के बाद इस भव्य आयोजन के दौरान यहां आने वाले मेहमानों की मेहमाननवाजी को लेकर भी अलग ही इंतजाम किया गए हैं। भव्य आयोजन के दौरान मेहमाननवाजी को और भी खास बनाने के लिए आपूर्ति विभाग व एफएसडीए की ओर से तैयारियां की गई हैं।

मेहमानों को परोसा जाएगा अवधी व्यंजन 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आयोजन में अलग-अलग हिस्सों से शामिल होने आ रहे अतिथियों को भोजन में अवधी व्यंजन परोसने की तैयारी की गई है। यहां मेहमानों के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। अतिथियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही पूरी कार्ययोजना को तैयार किया गया है। इसके अनुसार शपथग्रहण से पूर्व स्टेडियम में प्रवेश करने पर ही सभी अतिथियों को मिठाई का पैकेट व पानी देने की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा उनके लंच पैकेट का भी इंतजाम किया गया है।

Latest Videos

अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

शपथग्रहण में होने वाली तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वन को लेकर अधिकारी लगातार लगे हुए हैं। इसी कड़ी में जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह की ओर से कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी गई कि स्टेडियम के सभी आठ प्रवेश द्वारों पर आपूर्ति व एफएसडीए के अधिकारियों की तैनाती कार्यक्रम के दौरान देखने को मिलेगी। इस दौरान अन्य विभागों के कार्मिकों का सहयोग भी लिया जाएगा। बताया गया कि अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि शपथ ग्रहण का साक्षी बनने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे सभी मेहमानों का मुंह मीठा करवाया जाए। इसी के साथ बढ़ती गर्मी के बीच उन्हें राहत देने के लिए पानी का भी उचित प्रबंध किया जाए। कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या न हो और आने वाले सभी अतिथियों के सत्कार हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। वहीं इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने काशी बाबा के दरबार में टेका माथा, मंत्रोचार के बीच वैदिक ब्राह्मणों ने किया स्वागत

यूपी में आज से शुरू हो जाएगा योगी 2.0, पीएम मोदी सहित देश के दिग्गज नेताओं के सामने शपथ लेंगे योगी

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता