अवनीश अवस्थी हुए रिटायर, जानिए कौन है संजय प्रसाद जिन्हें मिला गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी बुधवार को रिटायर हो रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। 

लखनऊ: यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी 31 अगस्त यानी की बुधवार को रिटायर हो रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आपको बता दें कि अवनीश अवस्थी के एक्सटेंशन को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थी हालंकि इस बीच संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया। बताया गया कि यूपी सरकार की ओऱ से एक्सटेंशन को लेकर केंद्र को भेजे गए पत्र का कोई भी जवाब नहीं आया है। 

अवनीश अवस्थी के पास कई अन्य विभागों का भी था अतिरिक्त प्रभार
आपको बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1987 बैच के अफसर अवनीश अवस्थी को 31 जुलाई 2019 को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। उनके पास मौजूदा वक्त में यूपीडा के सीईओ के साथ ही ऊर्जा विभाग का भी अतिरिक्त पदभार है। अवनीश अवस्थी का नाम सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी अफसरों में शुमार है। शुरुआत में उन्हें अपर मुख्य सचिव सूचना और पर्यटना के साथ यूपीडी के सीईओ की जिम्मेदारी दी गई थी। साल 2017 में उन्हें योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाया गया था। 

Latest Videos

चर्चाओं में चल रहे थे कई अधिकारियों के नाम
आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव गृह उप्र शासन अवनीश कुमार अवस्थी के सम्मान में 31 अगस्त 2022 की रात 8 बजे पुलिस ऑफिसर्स मेस, सप्रू मार्ग पर रात्रि भोज भी रखा गया है। ज्ञात हो कि गृह विभाग के नए मुखिया के तौर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद के साथ ही  अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात का नाम भी चर्चाओं में था। हालांकि अभी फिलहाल गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को ही सौंपा गया है। 

मेरठ कमिश्नरी में ट्रैक्टर लेकर घुसे त्यागी समाज के लोग, पुलिसकर्मियों से भी हुई नोकझोंक

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां