उद्धव ठाकरे का ऐलान, राम मंदिर के लिए देंगे 1करोड़, महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के लिए मांगी अयोध्या में जमीन


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का विरोध करने वाले संत महंत व हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश धर मिश्रा को उनके आवास पर ही नजरबंद किया गया है। आवास के बाहर पुलिस तैनात है। हिंदू महासभा के ही महंत परशुराम दास भी नजरबंद किए गए हैं।

Ankur Shukla | Published : Mar 7, 2020 2:53 AM IST / Updated: Mar 07 2020, 03:46 PM IST

अयोध्या (Uttar Pradesh)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने सरकार के सौ दिन पूरे होने पर आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आए हैं। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि मैं भाजपा से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मैं अपनी ओर से एक करोड़ रुपए दान दूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करता हूं कि महाराष्ट्र से आने वाले भक्तों के लिए हमें भवन निर्माण करने जमीन ।

कोरोना के कारण नहीं करेंगे सरयू की आरती
मुख्यमंत्री ठाकरे का सरयू आरती में शामिल होने और जनसभा का भी कार्यक्रम हो गया है। यह कार्यक्रम कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद भीड़ जुटने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए रद्द कर दिया गया। वहीं, उद्धव के दौरे को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। राम जन्मभूमि के आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। हालांकि महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि मैं फिर आऊंगा और आरती करूँगा। कल ही मुझे पता चला ही राम मंदिर ट्रस्ट का बैंक अकाउंट खुल गया है। 

Latest Videos

परिवार के साथ करेंगे रामलला का दर्शन 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी तथा सामना की संपादक रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ रामलला के दर्शन करेंगे। उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री व 40 विधायक, 20 सांसद भी रामलला का दर्शन करेंगे। उनका दर्शन का समय सायं 4:30 बजे प्रस्तावित है। 

हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष समेत कई नजरबंद 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का विरोध करने वाले संत महंत व हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश धर मिश्रा को उनके आवास पर ही नजरबंद किया गया है। आवास के बाहर पुलिस तैनात है। हिंदू महासभा के ही महंत परशुराम दास भी नजरबंद किए गए हैं। तपस्वी छावनी के संत परमहंस को उनके आश्रम में नजरबंद किया गया है। इसके साथ ही हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को भी नजरबंद किया गया है। यह सभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे के दौरान विरोध कर रहे थे। इन्‍होंने काला झंडा दिखाने का ऐलान भी किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व