दीपोत्सव: कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा, हर तरफ गूंजे राम के नारे

अयोध्या दीपोत्सव के लिए तैयारियां तो पूरी हो चुकी है, वहीं शहर में भव्य शोभायात्रा के साथ कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए। झाकियों के पास मौजूद कलाकार नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। हर जगह राम नाम के नारे गूंज रहा। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2022 9:59 AM IST / Updated: Oct 23 2022, 04:18 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी में आज दीपोत्सव 2022 का कार्यक्रम भव्य होगा। पीएम मोदी के आगमन से इस बार दीपोत्सव का कार्यक्रम पिछले सालों से भव्य और विशाल हो गया है। दीपोत्सव को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए है। इस बार सरयू तट पर दीपक जलने से पहले भगवान श्रीराम की नगरी उत्सव में सराबोर है। 16 रथों में कलाकारों ने सवार होकर भगवान राम की लीला यात्रा निकाली और धर्म नगरी में सड़कों पर जय श्रीराम के नारे गूंजे है। शोभायात्रा को राज्य सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने साकेत महाविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Latest Videos

तीन किलोमीटर की यात्रा को 3 घंटों में किया पूरा
पीएम मोदी के आगमन को लेकर शोभायात्रा की भव्यता तो बढ़ गई है। पिछले पांच सालों में हर बार जहां शोभायात्रा में 11 झांकियां होती थीं, इस बार 16 झांकियां को शामिल कर उत्सव का हिस्सा हैं। साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक के करीब तीन किलोमीटर के इस मार्ग को शोभायात्रा ने करीब तीन घंटे में पूरा किया। राम-सीता विवाह की झांकी आकर्षक रही। इसमें वर माला लिए खड़े भगवान स्वरूप धरे कलाकार अत्यंत मनमोहक लग रहे थे।

15 कलाकारों ने धोबिया लोकनृत्य किया प्रस्तुत
झाकियों में सबसे आगे रामराज्याभिषेक की झांकी रही। इसके अलावा पुत्रेष्टि यज्ञ, अहिल्या उद्धार, रामविवाह, गुरूकुल शिक्षा, केवट प्रसंग, लंका कांड, युद्ध कांड, रामसेतु सहित अन्य प्रसंगों पर आधारित झांकियां भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रहीं। इतना ही नहीं कलाकार आसपास नृत्य कर रहे हैं। गाजीपुर निवासी जीवन राम के नेतृत्व में 15 कलाकारों ने धोबिया लोकनृत्य प्रस्तुत किया। गुरूकुल शिक्षा की झांकी में भगवान श्रीराम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुहन को महर्षि विश्वमित्र द्वारा शिक्षा को ग्रहण करते हुए दिखाया गया। इसके पीछे अहिल्या उद्धार की झांकी चल रही थी।

पांच डिजिटल झाकियां कर रही थी आकर्षित
रामनगरी में आयोजित हो रहे छठें दीपोत्सव कार्यक्रम में रामकथा पार्क के मुख्य मंच, रेलवे पुल के पास, भजन संध्या स्थल, रामघाट, गुप्तार घाट, बड़ी देवकाली और भरतकुण्ड के समीप सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पीएम मोदी के आने से पहले कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लगातार काम जारी है। केवट प्रसंग की झांकी में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता को नदी पार करते हुए दिखाया गया। शोभा यात्राओं में राम-रावण युद्ध, सेतु बंध, रामराज्याभिषेक, संजीवनी बूटी आदि की पांच झांकिया डिजिटल थी जो भक्तों को बेहद आकर्षित कर रही थी।

प्रशासन ने बना रखी है कड़ी नजर
अयोध्या में आज पीएम नरेन्द्र मोदी जहां-जहां जाएंगे, उन सभी जगह पर भव्य सजावट की गई है। वह रामलला के दर्शन के साथ मंदिर निर्माण प्रगति की समीक्षा करेंगे भगवान राम का राज्यभषेक कर माता सरयू की आरती करेंगे। उसके बाद दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ और भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम का अवलोकर करेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर पूरे शहर में पुख्ता इंतजाम किए गए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आने से पहले रामनगरी के दौरे के साथ अधिकारियों को पीएम की सुरक्षा को लेकर निर्देश भी दिए थे। सीमावर्ती इलाकों पर चप्पे-चप्पे पर प्रशासन ने कड़ी नजर बना रखी है। चारों तरफ सिर्फ राम नाम है।

25 तरीकों के फूलों से सज रहा PM मोदी का मंच, अयोध्या दीपोत्सव में LED प्रोजेक्टर से देख सकेंगे राम की कहानी

दीपोत्सव: PM मोदी की मौजूदगी में तरक्की के दीयों से रोशन होगी अयोध्या, लेजर शो से दिखेगी एनिमेटेड रामायण

बढ़ा लेजर शो का दायरा, कई देशों के राजदूत होंगे शामिल, पीएम मोदी ऐसे करेंगे अयोध्या दीपोत्सव की शुरुआत

अयोध्या दीपोत्सव: PM मोदी रामलला के दरबार में जलाएंगे पहला दीप, देखिए रामनगरी में होने वाले मेगा शो की तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography