अयोध्या: टोल प्लाजा पर पलटी डबल डेकर बस, 3 की हालत नाजुक व 15 घायल, सहायक प्रबंधक ने बोली बड़ी बात

यूपी के अयोध्या जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह आठ बजे एक डबल डेकर बस पलट गई। बस टोल प्लाजा के आठ नंबर बूथ पर पलटी थी। इस हादसे में लगभग 15 लोग घायल हो गए जबकि तीन की हालत गंभीर है। 

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 तहसीनपुर टोल प्लाजा पर आठ बजे एक डबल डेकर बस पलट गई। ऐसा बताया जा रहा है कि बस दिल्ली के आनंद बिहार से जा रही डबल डेकर बस ड्राइवर आरटीओ को देख भागने के चक्कर में रौनाही टोल बूथ के डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। इस हादसे में लगभग 15 लोग घायल हो गए जबकि तीन की हालत गंभीर है। आनन-फानन में सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

डबल डेकर बस में कुल 80 यात्री थे सवार 
जानकारी के अनुसार यह हादसा शहर के रौनाही थाने क्षेत्र के तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास सुबह करीब छह बजे पहुंची। इसी बीच अचानक आरटीओ को देख ड्राइवर ने टोल प्लाजा के आठ नंबर बूथ पर डिवाइडर तोड़ते हुए पटल गई। घटना इतनी जबरजस्त थी कि आस-पास के कई गांव तक आवाज गई। यात्रियों की मची चीख पुकार मच गई। आस-पास से ग्रामीणों की मदद से टोल कर्मियों ने सभी को बाहर निकाला। बस में कुल 80 यात्री सवार थे और हादसे में बस चालक समेत 15 यात्री घायल हो गए, जिसमें से तीन की हालत नाजुक है। 

Latest Videos

आरटीओ व सेलटैक्स वाले बूथ पर आकर होते है खड़े
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के जवान पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। वहीं टोल प्लाजा के सहायक प्रबंधक महेश तिवारी का कहना है कि आरटीओ व सेलटैक्स वाले रोज बूथ से पहले सुबह ही आकर खड़े हो जाते है, जो नियम खिलाफ है। उन्होंने बताया कि पांच सौ मीटर के दायरे में कोई भी नहीं होना चाहिए। इसी की वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं रौनाही एसओ ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सभी घायलों का फिलहाल इलाज जारी है।

बांग्लादेशी नागरिक रिजवान मोहम्मद के घर से पुलिस को मिले 26 सबूत, पाकिस्तान के अलावा सामने आ रहे कई कनेक्शन

UP में दो दिनों तक रहेगा घना कोहरा, जानिए किन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

नोएडा एक्सप्रेस-वे की रेलिंग तोड़ कई फीट नीचे गिरी बस, गहरी खाई में गिरने से 1 की मौत व 15 गंभीर रूप से घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News