सार
यूपी में अचानक ठंड और कोहरे का असर बढ़ गया है। प्रदेश के कई जिलों को घने कोहरे ने आपने आगोश में ले लिया है। इस वजह से IMD ने अगले दो दिनों तक यूपी के 24 जिलों में आरेंज और 36 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चादर कड़ाके की ठंड लेकर आ गई है। सोमवार की रात से ही घने कोहरे ने राज्य की राजधानी कई जिलों को अपनी आगोश में ले लिया। इस वजह से सोमवार को कई जिलों में भीषण सड़क हादसे भी हुए है। घने की कोहरे की वजह से मंगलवार को ही नोएडा एक्स्प्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। कोहरे की वजह से दृश्यता भी 50 मीटर ताकि दर्ज की गई। बुधवार तक 60 जिलों में घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में जारी है आरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार की सुबह तक लखनऊ समेत बाराबंकी, कानपुर नगर, रायबरेली, उन्नाव, अमेठी, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद और शामली में घना कोहरे की दृष्टि से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में जारी है येलो अलर्ट
गुरुवार को लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा में घने कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अलर्ट के अनुसार आरेंज अलर्ट में कुहासे के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वहीं, येलो अलर्ट के तहत घना कोहरा पड़ने की आशंका है। इस वजह से सचेत रहना बेहतर होगा।
शीतलहर की चपेट में है पूरा प्रदेश
इसके अलावा आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख एम दानिश के मुताबिक गुरुवार तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे की चादर छाई रहेगी। इस बीच दृश्यता 50 से 100 मीटर तक रहेगी। हालांकि दिन के समय आसमान साफ रहेगा लेकिन पारे में गिरावट से ठंड का एहसास होता रहेगा। सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है। शुक्रवार से कोहरे में कमी दर्ज की जा सकती है। इस दौरान दिन और रात के समय तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।
पुलिस की गाड़ी को रस्सी से खींचे जाने का वीडियो हुआ वायरल, डायल 112 की बदहाली पर सपा ने कसा तंज