सार

यूपी के कानपुर में पॉलिटेक्निक की स्टूडेंट को पेपर में पास होने के लिए गर्लफ्रेंड बनने या फिर 5 हजार रुपए घूस देने का ऑफर किया गया। वहीं छात्रा द्वारा इंकार किए जाने पर उसे एक सब्जेक्ट में फेल कर दिया गया। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घाटमपुर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में एक छात्रा से पेपर में पास होने के लिए गर्लफ्रेंड बनने या फिर घूस देने का ऑफर किया गया। जब छात्रा ने दोनों ही बातों से इंकार कर दिया तो उसे एक विषय में फेल कर दिया। छात्रा को फेल करने के बाद भी आरोपी ने नंबर बदलकर उसे अश्लील मैसेज भेजने शुरूकर दिए। वहीं छात्रा ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरूकर दी है।

5 सब्जेक्ट में लगी थी बैक
बता दें कि जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छात्रा ने बीते सोमवार की शाम को घाटमपुर थाने में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह पॉलिटेक्निक की स्टूडेंट है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी 5 विषयों में बैक लगी थी। जिसके बाद उसने दोबारा कॉपियां चेक करवाने का आवेदन किया था। पीड़िता ने बताया कि पिछले महीने नवंबर में उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया था। मैसेज में लिखा था कि अगर छात्रा को पास होना है तो 5 हजार रुपए घूस दे दो या फिर उसकी गर्लफ्रैंड बन जाओ।

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
वहीं छात्रा द्वारा दोनों बातों पर इंकार किए जाने पर गणित विषय में ग्यारह नंबर होने के बाद भी उसे फेल कर दिया गया। इसके बाद उसे अलग-अलग अंजान नंबरों से अश्लील मैसेज आने लगे। छात्रा ने बताया कि मैसेज में उसे धमकाते हुए कहा गया कि यदि वह गर्लफेंड नहीं बनी तो उसका करियर और भविष्य बर्बाद कर दूंगा। अलग अलग नंबरों से गंदे मैसेज आने और गर्लफ्रेंड बनाने के दबाव पर छात्रा ने परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई की। वहीं घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

कानपुर पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर भड़के परिजन, बोले- पीट पीटकर की हत्या, SP ने लिया बड़ा एक्शन