राममंदिर की तर्ज पर होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण, यात्रियों को दिखेगी मंदिर की झांकी

Published : Dec 29, 2021, 04:09 PM IST
राममंदिर की तर्ज पर होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण, यात्रियों को दिखेगी मंदिर की झांकी

सार

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की तर्ज पर रेलवे स्टेशन का भव्य निर्माण किया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं को पहुंचते ही मंदिर की भव्यता से जुड़ी एक खास झलक देखने को मिलेगी। परियोजना पर दो चरणों में काम हो रहा है।  पहले चरण में 126 करोड़ रुपए की लागत आएगी। परियोजना के दूसरे चरण की योजना प्रस्तावित है, जिस पर 240 करोड़ पर खर्च आने का अनुमान है। 

अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम के मंदिर (Ram mandir) की तर्ज पर रेलवे स्टेशन (ayodhya railway station) का भव्य निर्माण किया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं को पहुंचते ही मंदिर की भव्यता से जुड़ी एक खास झलक देखने को मिलेगी। अयोध्या से लोकसभा सदस्य लल्लू सिंह तथा परियोजना पर काम कर रही कंपनी राइट्स के संयुक्त निदेशक ए के जौहरी ने बुधवार को अयोध्या में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि परियोजना पर दो चरणों में काम हो रहा है। 

दो चरणों में होगा काम, मार्च तक पूरा होगा पहला चरण
संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि पहले चरण में 126 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसमें 10 हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्र को स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। पहले चरण की यह परियोजना अगले वर्ष मार्च तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि परियोजना के दूसरे चरण की योजना प्रस्तावित है, जिस पर 240 करोड़ पर खर्च आने का अनुमान है। लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर ही रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है। इसके अलावा यहां 84 कोसी परिक्रमा का निर्माण भी किया जाना है, जिस पर 4000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

स्टेशन पर आते ही यात्रियों को दिखेगी मंदिर की भव्यता की झांकी
उन्होंने बताया कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परियोजना के संयुक्त निदेशक जौहरी ने कहा कि रेलवे स्टेशन का निर्माण इस तरह से किया जा रहा है कि यात्रियों को मंदिर की भव्यता की झांकी स्टेशन पर आते ही देखने को मिलेगी। इस स्टेशन पर मुकुट होगा, रामचंद्र जी की झांकी के अलावा दो डॉरमेट्री होगी। यात्रियों के विश्राम की सुविधा होगी और स्टेशन के अंदर मंदिर की झांकियां जगह जगह देखने को मिलेंगी।  यह बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के निर्माण के बाद यहां प्रतिदिन 15000 यात्रियों की आवाजाही की क्षमता शुरू हो सकेगी, जो वर्तमान में लगभग 4000 यात्री प्रति दिन है। 

दो मंजिला होगा नया रेलवे स्टेशन
आपको बता दें कि नया रेलवे स्टेशन दो मंजिला बन रहा है और इसमें यात्रियों के लिए सारी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें 14 स्क्वायर मीटर का वेटिंग रूम एरिया होगा। दो डॉरमेट्रीज होंगी, जिसमें पुरुषों के लिए 44 की क्षमता और महिलाओं के लिए 32 यात्रियों की क्षमता होगी।

अयोध्या में बोले CM योगी, 'भगवान राम का ऐसा मंदिर बनेगा जो दुनिया देखती रह जाएगी'

Ayodhya Ram Mandir के लिए नहीं होगी लाल पत्थरों की कमी, राजस्थान के खदानों की हुई नीलामी

प्रभु श्रीराम के देश से सीता माता के मायके देश तक ट्रेन सेवा जनवरी 2022 में, कोंकण रेलवे ने 10 DEMU भी सौंपे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त