राममंदिर की तर्ज पर होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण, यात्रियों को दिखेगी मंदिर की झांकी

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की तर्ज पर रेलवे स्टेशन का भव्य निर्माण किया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं को पहुंचते ही मंदिर की भव्यता से जुड़ी एक खास झलक देखने को मिलेगी। परियोजना पर दो चरणों में काम हो रहा है।  पहले चरण में 126 करोड़ रुपए की लागत आएगी। परियोजना के दूसरे चरण की योजना प्रस्तावित है, जिस पर 240 करोड़ पर खर्च आने का अनुमान है। 

अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम के मंदिर (Ram mandir) की तर्ज पर रेलवे स्टेशन (ayodhya railway station) का भव्य निर्माण किया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं को पहुंचते ही मंदिर की भव्यता से जुड़ी एक खास झलक देखने को मिलेगी। अयोध्या से लोकसभा सदस्य लल्लू सिंह तथा परियोजना पर काम कर रही कंपनी राइट्स के संयुक्त निदेशक ए के जौहरी ने बुधवार को अयोध्या में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि परियोजना पर दो चरणों में काम हो रहा है। 

दो चरणों में होगा काम, मार्च तक पूरा होगा पहला चरण
संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि पहले चरण में 126 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसमें 10 हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्र को स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। पहले चरण की यह परियोजना अगले वर्ष मार्च तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि परियोजना के दूसरे चरण की योजना प्रस्तावित है, जिस पर 240 करोड़ पर खर्च आने का अनुमान है। लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर ही रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है। इसके अलावा यहां 84 कोसी परिक्रमा का निर्माण भी किया जाना है, जिस पर 4000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

Latest Videos

स्टेशन पर आते ही यात्रियों को दिखेगी मंदिर की भव्यता की झांकी
उन्होंने बताया कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परियोजना के संयुक्त निदेशक जौहरी ने कहा कि रेलवे स्टेशन का निर्माण इस तरह से किया जा रहा है कि यात्रियों को मंदिर की भव्यता की झांकी स्टेशन पर आते ही देखने को मिलेगी। इस स्टेशन पर मुकुट होगा, रामचंद्र जी की झांकी के अलावा दो डॉरमेट्री होगी। यात्रियों के विश्राम की सुविधा होगी और स्टेशन के अंदर मंदिर की झांकियां जगह जगह देखने को मिलेंगी।  यह बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के निर्माण के बाद यहां प्रतिदिन 15000 यात्रियों की आवाजाही की क्षमता शुरू हो सकेगी, जो वर्तमान में लगभग 4000 यात्री प्रति दिन है। 

दो मंजिला होगा नया रेलवे स्टेशन
आपको बता दें कि नया रेलवे स्टेशन दो मंजिला बन रहा है और इसमें यात्रियों के लिए सारी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें 14 स्क्वायर मीटर का वेटिंग रूम एरिया होगा। दो डॉरमेट्रीज होंगी, जिसमें पुरुषों के लिए 44 की क्षमता और महिलाओं के लिए 32 यात्रियों की क्षमता होगी।

अयोध्या में बोले CM योगी, 'भगवान राम का ऐसा मंदिर बनेगा जो दुनिया देखती रह जाएगी'

Ayodhya Ram Mandir के लिए नहीं होगी लाल पत्थरों की कमी, राजस्थान के खदानों की हुई नीलामी

प्रभु श्रीराम के देश से सीता माता के मायके देश तक ट्रेन सेवा जनवरी 2022 में, कोंकण रेलवे ने 10 DEMU भी सौंपे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश