अयोध्या में बोले CM योगी, 'भगवान राम का ऐसा मंदिर बनेगा जो दुनिया देखती रह जाएगी'

शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे योगी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी दर्शन किया। मुख्यमंत्री ने दर्शन करने के बाद मणिराम दास छावनी पहुंचे। 2019 के पहले जब मैं अयोध्या आता था तो लोगों का एक ही प्रश्न होता था कि योगी एक काम करो मंदिर का निर्माण करो आज अयोध्या में भव्य प्रभु श्री राम का मंदिर बन रहा है और मंदिर के साथ-साथ त्रेता युग इन अयोध्या का विकास किया जा रहा है।

/ Updated: Dec 24 2021, 05:35 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अयोध्या: यूपी के अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे योगी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) पहुंचे l सत्संग भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उन्होंने अपने संबोधन में जय श्री राम का नारा लगाया। ढाई घंटे के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत योगी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे योगी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी दर्शन किया। मुख्यमंत्री ने दर्शन करने के बाद मणिराम दास छावनी पहुंचे। मणिराम दास छावनी के प्राकृतिक चिकित्सालय में श्री राम सत्संग भवन का लोकार्पण कर संत समाज से मुलाकात की। साथ मे आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी मौजूद है। श्रीरामजन्मभूमि (Shri ram janmbhumi) तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Nratya gopal das) भी है मंचासीन। CM योगी ने कहा कि भगवान राम का ऐसा मंदिर बनेगा जो दुनिया देखती रह जायेगा। 

दिया कोरोना से बचाव का संदेश
मणिराम छावनी में श्रीराम संत्संग भवन का लोकार्पण कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रोटोकॉल का संदेश देते हुए कहां की 2 गज दूरी मास्क जरूरी है। सभा में उपस्थित सभी लोगों से पूछा कि क्या सभी लोगों ने कोरोना का इंजेक्शन लगवा लिया है। जो नहीं लगवाए हैं वह लगवा लें और कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करें।

चार साल पहले देखा सपना हो रहा सच
उन्होंने कहा कि 4 साल पहले जो मैंने अयोध्या को विश्व पटल पर लाने का प्रयास किया था वह आज दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा की अयोध्या वासियों पर प्रभु श्री राम की विशेष अनुकंपा है जो उनकी कृपा छत्रछाया में जन्म लेकर प्रतिदिन दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

योगी जी मंदिर बनवाओ
2019 के पहले जब मैं अयोध्या आता था तो लोगों का एक ही प्रश्न होता था कि योगी एक काम करो मंदिर का निर्माण करो आज अयोध्या में भव्य प्रभु श्री राम का मंदिर बन रहा है और मंदिर के साथ-साथ त्रेता युग इन अयोध्या का विकास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि महंत नृत्य गोपाल दास का आशीर्वाद अयोध्या वासियों के साथ साथ हम सबको मिलता रहे और अयोध्या के विकास और मंदिर निर्माण में उनके मार्गदर्शन की अभी बहुत आवश्यकता है। डॉ रामानंद दास, महंत देवेंद्रप्रसादाचार्य, जगद्गुरु श्रीधराचार्य, जगद्गुरू रामदिनेशाचार्य,महंत सुरेश दास, महंत रामशरण दास, ज्ञानी गुरजीत सिंह, महंत वीरेंद्र दास, स्वामी राजकुमार दास, महंत मैथिलीरमण शरण, महंत मिथिलेशनंदिनी शरण, महंत रामकुमार दास, महंत वीरेंद्र दास, एमबी दास, महंत अर्जुन दास, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Read more Articles on