
अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या हमेशा से चर्चा का वि,य बनी हुई है। अब अयोध्या में कचहरी को उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद वहां पर सनसनी फैल गई है और अयोध्या तथा फैजाबाद कचहरी परिसर में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी के साथ तलाशी अभियान भी तेज़ कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे कोर्ट परिसर की डॉग स्क्वायड से हर कोने की छानबीन की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट परिसर के गेट पर फोर्स तैनात कर दी है।
जानिए क्या है मामला
धमकी भरा पत्र पूराकलंदर के दौलतपुर निवासी ने भेजा है। पुलिस ने इस व्यक्ति से पूछताछ की है। पता चला है कि पूछताछ के बाद आरोपी युवक निर्दोष निकला है। फिलहाल, चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने अयोध्या कोतवाली नगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। न्यायालय परिसर में धमकी भरे पत्र के बारे में जानकारी मिलने के बाद वहां का पूरा माहौल दहशत भर गई है।
पुलिस ने मुकदमा कराया दर्ज
अयोध्या में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से ही स्थानीय पुलिस और एटीएस की टीम धमकी मिलने के बाद इनकी कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है। एहतियात के तौर पर अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा महकमा अलर्ट है। इसके बाद अयोध्या में सुरक्षा से जुड़े अधिकारी सतर्क हो गए हैं। अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि सहित प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी के साथ शासन और प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है। मामले की छानबीन जारी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।