पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने नूपुर शर्मा के बयान पर कहा- संभलकर बोलना चाहिए था

Published : Jun 12, 2022, 03:14 PM IST
 पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने नूपुर शर्मा के बयान पर कहा- संभलकर बोलना चाहिए था

सार

शिवगंगा आश्रम झूंसी में चल रहे दीक्षा दर्शन एवं हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी के आठवें और अंतिम दिन शनिवार को पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि व्यूह रचना ऐसी होनी चाहिए कि उससे कोई खिलवाड़ न कर सकें और बाद में पश्चाताप की स्थिति न बने। 

प्रयागराज: नूपुर शर्मा के बयान को लेकर कानपुर में हिंसा के बाद प्रदेश के कई जिलों में हिंसा देखने को मिली। अब जुमे की नमाज के बाद हुई हिसा के लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कई लोग नूपुर शर्मा के समर्थम में बोल रहे हैं। इसमें कुछ साधू-माहत्मा भी हैं जो नूपुर शर्मा के समर्थन में खड़े हैं। वहीं कुछ साधू ऐसे भी हैं जो नूपुर शर्मा के बयान को गलत ठहरा रहे हैं। पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता के बयान पर उपजे विवाद पर कहा कि किसी को भी संभलकर बोलना और चलना चाहिए। भावनाओं का ध्यान रखें।

व्यूह रचना से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए
शिवगंगा आश्रम झूंसी में चल रहे दीक्षा दर्शन एवं हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी के आठवें और अंतिम दिन शनिवार को पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि व्यूह रचना ऐसी होनी चाहिए कि उससे कोई खिलवाड़ न कर सकें और बाद में पश्चाताप की स्थिति न बने। 

पीठाधीश्वर ने विपक्षी दलों को भी घेरा
इस प्रकरण पर हो रही राजनीति पर शंकराचार्य ने विपक्षी दलों को भी घेरा और कहा कि सत्ता लोलुप राजनीतिक दल धर्म की भावना के साथ न खेलें। पुरी पीठाधीश्वर ने कहा कि यह लोग हिंदू धर्म से विश्वासघात करने में जुटे हैं। चंदन शीतल होता है, लेकिन अत्याधिक रगड़ने पर उसमें से भी आग निकलती है। 

इस बात को सभी को समझना चाहिए। इसलिए भारत के धैर्य की परीक्षा न लें। शंकराचार्य ने अखंड भारत हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं से सुसंस्कृत, सुशिक्षित, प्रयत्नशील रहने की सीख दें।

मास्टर माइंट के घर चला था बुलडोजर
रविवार को प्रयागराज जिले में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा और बवाल पर कथित मास्टर माइंट जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर आज बाबा का बुलडोजर चला। इस दौरान भारी बल में फोर्स मौजूद रही। एक किलोमीटर क्षेत्र में 10 हजार जवानों को तैनात किया गया है। घर तोड़ने के संबंध में नोटिस प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए ने चस्पा किया था।

बसपा की स्टार प्रचारक की सूची से सतीश चंद्र मिश्रा बाहर, साइडलाइन किए जानें पर चर्चा तेज, अगली राह क्या ?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ayodhya Non Veg Ban: राम मंदिर के 15 KM दायरे में नॉन-वेज पर इतनी सख्ती क्यों?
Delhi-NCR Weather: कोहरा, ठंड और बारिश-कहां क्या होने वाला है? IMD अलर्ट से बढ़ी टेंशन