अयोध्या में कचहरी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा के किये गए पुख्ता इंतज़ाम

फैजाबाद कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यहां सनसनी फैल गई है। फैजाबाद के जिला जज के न्यायालय को स्पीड पोस्ट से मिले पत्र के बाद आनन-फानन में अयोध्या तथा फैजाबाद कचहरी परिसर में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है।

अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या हमेशा से चर्चा का वि,य बनी हुई है। अब अयोध्या में कचहरी को उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद वहां पर सनसनी फैल गई है और अयोध्या तथा फैजाबाद कचहरी परिसर में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी के साथ तलाशी अभियान भी तेज़ कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे कोर्ट परिसर की डॉग स्क्वायड से हर कोने की  छानबीन की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट परिसर के गेट पर फोर्स तैनात कर दी है।

जानिए क्या है मामला
धमकी भरा पत्र पूराकलंदर के दौलतपुर निवासी ने भेजा है। पुलिस ने इस व्यक्ति से पूछताछ की है। पता चला है कि पूछताछ के बाद आरोपी युवक निर्दोष निकला है।  फिलहाल, चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने अयोध्या कोतवाली नगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। न्यायालय परिसर में धमकी भरे पत्र के बारे में जानकारी मिलने के बाद वहां का पूरा माहौल दहशत भर गई है।

Latest Videos

पुलिस ने मुकदमा कराया दर्ज
अयोध्या में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से ही स्थानीय पुलिस और एटीएस की टीम धमकी मिलने के बाद इनकी कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है। एहतियात के तौर पर अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा महकमा अलर्ट है। इसके बाद अयोध्या में सुरक्षा से जुड़े अधिकारी सतर्क हो गए हैं। अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि सहित प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी के साथ शासन और प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है। मामले की छानबीन जारी है।

सड़क पर झाड़ू लगाते नजर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- बीमारियों से बचने के लिए शहर को बनाएं स्वच्छ

बसपा की स्टार प्रचारक की सूची से सतीश चंद्र मिश्रा बाहर, साइडलाइन किए जानें पर चर्चा तेज, अगली राह क्या ?

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल